चीनी स्मार्टफोन निर्माता Itel मोबाइल ने भारत में मंगलवार को 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। इनके नाम हैं
Itel S42,
A44 और
A44 Pro; एस42 इनमें से प्रीमियम है। तीनों ही स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। तीनों की बिक्री ऑफलाइन होगी। आईटेल का कहना है कि इनमें से ए44 प्रो से पर्दा बाद में उठाया जाएगा। इस फोन की कीमत बाद में बताई जाएगी।
Itel S42, A44, A44 प्रो की भारत में कीमत
आईटेल एस42 की भारत में कीमत 8,499 रुपये है। यह भारतीय बाज़ार में ब्लैक और शैंपेन रंग वेरिएंट में उपलब्ध करवाया जाएगा। आईटेल ए44 की कीमत 5,799 रुपये है। यह भी शैंपेन, रोज़ गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। दोनों के साथ सुरक्षा कवर भी दिया जाएगा।
Itel S42 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला आईटेल एस42 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.65 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। साथ में 2.5डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा मौज़ूद है। साथ ही स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें एड्रेनो 308 जीपीयू के साथ-साथ 3 जीबी के रैम दिए गए हैं।
आईटेल एस42 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ ही पीडीएएफ और फ्लैश भी दिया गया है। 13 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस कैमरा पहले कैमरे के साथ जुगलबंदी करता है। फोन में 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है। फोन के रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौज़ूद है।
अन्य कनेक्टिविटी के विकल्पों में शामिल है 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और हेडफोन जैक दिए गए हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियेंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देती है 3000 एमएएच क्षमता वाली। दावा किया गया है कि बैटरी के दम पर फोन 21.5 घंटे का टॉकटाइम देगी। साथ ही 400 घंटे स्टैंड बाय का वादा भी कंपनी ने किया है।
Itel A44 स्पेसिफिकेशन
आईटेल ए44
डुअल सिम वाला आईटेल ए44 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले मौज़ूद है। फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 1 जीबी रैम। फोन के फ्रंट और बैक में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्लैश दोनों तरफ दिए गए हैं। रियर कैमरा एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज फोन में दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया भी जा सकता है।
कंपनी ने इसमें बाइक मोड, फेस अनलॉक और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सेंसर की उपलब्धता इसमें भी पिछले फोन जैसी ही है। हैंडसेट को पावर देती है 2400 एमएएच की बैटरी।
Itel A44 Pro स्पेसिफिकेशन
आईटेल ए44 Pro
आईटेल ए44 प्रो के स्पेसिफिकेशन लगभग ए44 जैसे हैं। फर्क इसमें दी गई 5.45 इंच वाली एचडी प्लस स्क्रीन का है। रैम 2 जीबी हैं। स्टोरेज 16 जीबी का है। ए44 प्रो में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। अपर्चर एफ/2.0 है। इसमें भी फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्लैश दोनों तरफ है।