चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQoo ने पिछले वर्ष भारत में Neo 7 Pro को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। iQoo Neo 7 Pro में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
इस स्मार्टफोन के 8 GB + 128 GB वेरिएंट को 34,999 रुपये और 12 GB + 256 GB को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। iQoo Neo 7 Pro के बेस वेरिएंट को
कंपनी के ई-स्टोर और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। iQoo की क्वेस्ट डेज सेल 25 जनवरी को शुरू हुई है और 31 जनवरी तक चलेगी। इस डिस्काउंटेड प्राइस में बैंक ऑफर शामिल है। इसके अलावा iQoo Z7 Pro और iQoo Z6 Lite पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी के iQoo Neo 9 Pro को 22 फरवरी को देश में लॉन्च किया जाएगा। इसका प्राइस 40,000 रुपये से कम हो सकता है।
पिछले महीने कंपनी ने चीन में Neo 9 Pro को पेश किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300 SoC दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा यूनिट है। इसकी प्रमोशनल इमेज में यह रेड और व्हाइट डुअल-टोन कलर्स में दिख रहा है। इसके स्पेसिफिकेशंस चीन में पेश किए गए
स्मार्टफोन के समान हो सकते हैं। इसके चाइनीज वेरिएंट में 6.78 इंच AMOLED पैनल 2,800 x 1,260 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300 SoC के साथ Immortalis-G720 GPU दिया गया है।
इससे पहले एक लीक में बताया गया था कि iQoo Neo 9 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का चीन में प्राइस CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपये), 16 GB + 256 GB का CNY 3,299 (लगभग 38,600 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 3,599 (लगभग 42,100 रुपये) और 16 GB + 1 TB वेरिएंट का CNY 3,999 (लगभग 46,800 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। पिछले कुछ वर्षों में iQoo की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।