iQOO भारत में 22 फरवरी को iQOO Neo 9 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। परफॉर्मेंस स्मार्टफोन बीते साल के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ब्रांड ने भारत में अपने iQOO Neo 7 Pro मॉडल की कीमत में 7 हजार रुपये तक की कटौती की है।
iQOO Neo 7 Pro पर डिस्काउंट
iQOO Neo 7 Pro का 8/128GB स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये और 12/256GB स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये लॉन्च किया गया था। अब यह स्मार्टफोन 30,999 रुपये और
33,999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें अतिरिक्त डिस्काउंट 2,000 कूपन और 1,000 कार्ड डिस्काउंट शामिल है। जिसके बाद 8/128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 27,999 रुपये और 12/256GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 30,999 रुपये जाएगी। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर यह ऑफर उपलब्ध है।
iQOO Neo 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस
iQOO Neo 7 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग है। यह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके एड्रेनो 730 जीपीयू है। इस फोन में 8GB या 12GB RAM और 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड FunTouchOS 13 पर चलता है।
कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट करती है। इसमें हाई-रेज ऑडियो वाले स्टीरियो स्पीकर हैं। सिक्योरिटी फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5जी, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस शामिल है।