ऐप्पल का आईफोन भारत का सबसे प्रतिष्ठित मोबाइल फोन ब्रांड है। इसके बाद सैमसंग और घरेलू ब्रांड माइक्रोमैक्स का नंबर आता है।
मीडिया एनिलिटिक्स कंपनी ब्लूबाइट्स की भारत के सबसे प्रतिष्ठित मोबाइल फोन ब्रांड 2017 रिपोर्ट के मुताबिक,
ऐप्पल के आईफोन के बारे में सबसे ज्यादा सकारात्मक माहौल देखने को मिलता है।
सैमसंग मोबाइल का ब्रांड रैप स्कोर आईफोन से 67 फीसदी कम है। टॉप 5 प्रतिष्ठित ब्रांड में
माइक्रोमैक्स एक मात्र भारतीय कंपनी है। इसका ब्रांड रैप स्कोर सैमसंग से 94 प्रतिशत कम है। चीन की
शाओमी और फिनलैंड की
नोकिया ने इस सूची में क्रमशः चौथा और पांचवां पोज़ीशन हासिल किया है।
चीनी ब्रांड
लेनोवो,
हुवावे और
मोटोरोला (मालिक कंपनी लेनोवो) को क्रमशः छठा, सातवां और आठवां स्थान मिला है।
एलजी और
इंटेक्स टेक्नोलॉजीज़ इस सूची के आखिरी फोन ब्रांड है।
इस रिपोर्ट में 12 अलग देशों को 72 मोबाइल फोन ब्रांड का ज़िक्र किया गया है। इनमें भारतीय ब्रांड को 29, चीनी ब्रांड को 15 और अमेरिकी ब्रांड को 8 पोज़ीशन मिली है।