जैसा कि हर बार नए आईफोन लॉन्च के साथ होता है, इस बार भी
आईफोन एक्स और
आईफोन 8 वेरिएंट
लॉन्च के बाद अमेरिका में ऐप्पल ने अपने पुराने आईफोन वेरिएंट की कीमतें कम कर दी हैं। भारत में भी कंपनी ने
आईफोन 7,
आईफोन 7 प्लस,
आईफोन 6एस और
आईफोन 6एस प्लस सस्ते हो गए हैं। आने वाले आईफोन को बाज़ार तक पहुंचने में अभी थोड़ा समय लगेगा और ये अभी महंगे भी होंगे। इसलिए किफ़ायती दाम में आ गए पुराने आईफोन खरीदना बुरा सौदा नहीं है।
सबसे पहले शुरुआत करते हैं आईफोन 6एस से। 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत आईफोन 6एस भारत में अभी तक 46,000 रुपये और 55,900 रुपये में उपलब्ध था। लेकिन अब इनकी कीमत क्रमशः 40,000 रुपये और 49,000 रुपये हो गई है। अगर हम बड़े आईफोन 6एस प्लस की बात करें तो 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले भारत में 56,100 रुपये और 65,000 रुपपये में उपलब्ध थे लेकिन अब ये वेरिएंट क्रमशः 49,000 रुपये और 58,000 रुपये में मिलेंगे।
पिछले साल आए आईफोन 7 की बात करें तो 32 जीबी वेरिएंट को कंपनी अभी तक 56,200 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट को 65,200 रुपये में उपलब्ध करा रही था। अब कीमत में कटौती के बाद, 32 जीबी वेरिएंट 49,000 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट 58,000 रुपये की कीमत के साथ कंपनी की भारत की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
वहीं, आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत पहले 67,300 रुपये थी और अब यह 59,000 रुपये में मिलेगा। स्मार्टफोन का 128 जीबी वेरिएंट अब 76,200 रुपये की जगह 68,000 रुपये में उपलब्ध होगा।
ऐप्पल ने अमेरिका में आईफोन एसई की कीमत अमेरिका में 50 डॉलर (करीब 3,200 रुपये) की कटौती के साथ 349 डॉलर (करीब 22,300 रुपये) रह गई है।वहीं भारत में कंपनी ने आईफोन एसई के 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की पुरानी कीमतें 26,000 रुपये और 35,000 रुपये के साथ बरक़रार रखीं हैं।
बता दें कि
आईफोन एक्स भारत में
89,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।