अमेरिकी डिवाइसेज कंपनी Apple की नई iPhone सीरीज के iPhone 15 Plus की जल्द ही भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की जाएगी। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन है। एपल ने आईफोन 15 की पहले ही देश में मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने देश में मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट को बढ़ाया है।
हाल ही में Bloomberg ने रिपोर्ट दी थी कि
कंपनी ने देश में आईफोन 15 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। यह स्मार्टफोन एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn के चेन्नई के प्लांट में बनाया जा रहा है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आगामी तिमाही में एपल के आईफोन 15 प्लस की भी मैन्युफैक्चरिंग इस प्लांट में होगी। देश में फेस्टिव सीजन से पहले एपल चीन में असेंबल किए गए आईफोन्स का देश में इम्पोर्ट भी कर सकती है।
कंपनी ने iPhone 15 सीरीज को मंगलवार को लॉन्च किया था। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। आईफोन 15 के Pro मॉडल्स में नए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट A16 की तुलना में बेहतर एफिशिएंसी और ज्यादा पावर वाला है। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में भी iPhone 15 और iPhone 15 Plus के समान USB Type-C चार्जिंग पोर्ट है।
iPhone 15 Pro के 128 GB, 256 GB, 512 GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स का भारत में प्राइस क्रमशः 1,34,900 रुपये, 1,44,900 रुपये, 1,64,900 रुपये और 1,84,900 रुपये है। कंपनी ने iPhone 15 Pro Max के 256 GB, 512 GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स का प्राइस क्रमशः 1,59,900 रुपये, 1,79,900 रुपये और 1,99,900 रुपये रखा है। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी।
एपल ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ने चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा भारत में शिफ्ट करने की तैयारी की है। एपल की योजना देश में स्मार्टफोन्स के पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की भी है। हाल ही में कंपनी के सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने फाइनेंस मिनिस्ट्री के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग में अपनी योजना की जानकारी दी थी। इस मीटिंग में सप्लाई चेन को समझने और आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग में देश में बने कंपोनेंट्स का अधिक इस्तेमाल करने पर फोकस किया गया था।