IDC की नई रिपोर्ट बताती है कि 2025 की पहली छमाही में इंडिया का टैबलेट मार्केट 32% गिर गया। स्लेट टैबलेट सेगमेंट में भारी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन कंज्यूमर मार्केट 20% से ज्यादा बढ़ा।
Photo Credit: Lenovo
Lenovo 12.3% शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है
इंडिया के टैबलेट मार्केट में इस साल जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। IDC (International Data Corporation) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली छमाही (H1 2025) में टैबलेट शिपमेंट्स में 32.2% की सालाना गिरावट दर्ज की गई। गिरावट की सबसे बड़ी वजह रही कमर्शियल शिपमेंट्स में भारी कटौती, लेकिन इसके बावजूद Samsung, Lenovo, Apple, Xiaomi और Acer टॉप-5 ब्रांड्स की लिस्ट में बने रहे।
IDC के आंकड़ों के मुताबिक, 2025 की पहली छमाही (H1) में कंपनियों ने कुल 2.15 मिलियन टैबलेट्स शिप किए, जो पिछले साल के मुकाबले काफी कम है। स्लेट टैबलेट कैटेगरी में 44.4% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि डिटैचेबल टैबलेट सेगमेंट में 18.9% की ग्रोथ देखने को मिली। वहीं, कंज्यूमर टैबलेट मार्केट ने उम्मीद जगाई और इसमें 20.5% की बढ़त देखने को मिली, जिसकी वजह रही ऑनलाइन-ऑफलाइन चैनल पर बढ़ती मांग और वेंडर्स का जोरदार पुश।
IDC रिपोर्ट बताती है कि Samsung ने 41.3% मार्केट शेयर के साथ इंडिया में अपनी लीडरशिप कायम रखी है। कंपनी ने कमर्शियल (47.9%) और कंज्यूमर (37.6%) दोनों सेगमेंट में बढ़त बनाई। पब्लिक सेक्टर एजुकेशन प्रोजेक्ट्स और इन्वेंटरी पुश इस ग्रोथ के अहम कारण रहे।
IDC का मानना है कि साल के बाकी महीनों में टैबलेट शिपमेंट्स में सुधार देखने को मिल सकता है। IDC इंडिया और साउथ एशिया के रिसर्च मैनेजर भरत शेनॉय ने कहा, "टैबलेट मार्केट 2019 से 2021 के बीच दोगुना हो चुका है और 2025 के आखिर तक इसके तीन गुना होने की उम्मीद है। बजट-फ्रेंडली बायर्स के लिए टैबलेट्स लैपटॉप का परफेक्ट अल्टरनेटिव साबित हो रहे हैं।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन