देश के स्मार्टफोन मार्केट में इस वर्ष जनवरी में कमी हुई है। इसके पीछे कमजोर डिमांड और पिछले वर्ष की इनवेंटरी बचना प्रमुख कारण हैं। हालांकि, अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने जनवरी में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर मजबूत ग्रोथ हासिल की है। पिछले कुछ वर्षों में देश में एपल की बिक्री और मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की
रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में स्मार्टफोन कंपनियों की शिपमेंट लगभग 1.11 करोड़ यूनिट्स की रही हैं। इसमें पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में लगभग 9.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में भी स्मार्टफोन मार्केट में कमी हुई है। हालांकि, पिछले वर्ष स्मार्टफोन की शिपमेंट्स में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी रही है।
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने जनवरी में Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने मिड-रेंज में भी कुछ स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू की थी। इसके बावजूद कंज्यूमर डिमांड कमजोर थी और पिछले वर्ष की इनवेंटरी बचने के कारण स्मार्टफोन कंपनियों की शिपमेंट्स अधिक नहीं थी। जनवरी में सैमसंग के लिए शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 19.5 प्रतिशत कम रही हैं। हालांकि, कंपनी की Galaxy S25 सीरीज की बिक्री फरवरी में शुरू की गई थी।
एपल के लिए जनवरी में शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 11.7 प्रतिशत बढ़ी हैं। हाल ही में
एपल के अफोर्डेबल iPhone 16e की शुक्रवार से देश में बिक्री शुरू की गई थी। इस स्मार्टफोन में कंपनी का A18 चिपसेट दिया गया है। iPhone 16e में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 12 मेगापिक्सल का TrueDepth कैमरा दिया गया है। इसमें 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR (1,170x2,532 पिक्सल्स) OLED डिस्प्ले 60 Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन के 128 GB वाले वेरिएंट का प्राइस 59,900 रुपये, 256 GB का 69,900 रुपये और 512 GB वाले वेरिएंट का 89,900 रुपये का है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo की शिपमेंट्स में 8.1 प्रतिशत और Realme की शिपमेंट्स में लगभग 5.3 प्रतिशत की कमी हुई है। शिपमेंट्स में गिरावट के बावजूद Vivo ने देश के स्मार्टफोन मार्केट में पहला स्थान बरकरार रखा है। इसके बाद सैमसंग, Oppo, Apple और Realme हैं।