हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y9 (2019) को लॉन्च करेगी। नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान हुवावे वाई9 (2019) से पर्दा उठाया जाएगा। पहले Huawei Y9 (2019) को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कंपनी ने अपने इवेंट को री-शेड्यूल करते हुए दोबारा अपडेट मीडिया इनवाइट भेजे। Huawei Y9 (2018) का अपग्रेड वर्जन होगा Huawei Y9 (2019)। हुवावे वाई9 (2019) के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले, दो रियर और दो सेल्फी कैमरे, हाइसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट और 4,000 एमएएच की बैटरी है।
Huawei Y9 (2019) एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in पर मिलेगा। यह हैंडसेट Boat Rockerz Sports ब्लूटूथ हेडफोन के साथ आएगा, जिसकी कीमत 2,990 रुपये है। याद करा दें कि, Huawei ब्रांड के इस हैंडसेट को पिछले साल अक्टूबर माह में चीनी मार्केट में
उतारा गया था। भारत में Huawei Y9 (2019) की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इवेंट में ही सामने आएगी।
Huawei Y9 (2019) स्पेसिफिकेशन
हुवावे वाई9 (2019) में 6.5 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले है। यह 3डी कर्व्ड डिज़ाइन से लैस है। हैंडसेट में किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एआई पावर 7.0 के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी के दीवानों के लिए फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल के एक सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही कैमरा सेटअप के एआई फीचर के साथ आने का दावा किया गया है।
Huawei Y9 (2019) में फिंगरप्रिंट 4.0 आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी है जिसके बारे में स्मार्टफोन को 0.3 सेकेंड में अनलॉक करने का दावा किया गया है। अपग्रेड हुए फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी में फिंगरप्रिंट नेविगेशन भी है। जिसकी मदद से यूज़र सभी नोटिफिकेशन को एक की से मैनेज कर पाएंगे।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Huawei Y9 (2019) को चीनी मार्केट में Huawei Enjoy 9 Plus के नाम से उतारा जा सकता है। इवान ब्लास की मानें तो यह स्मार्टफोन ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले होगा, वो भी 1080x2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए जाएंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी होगी। हैंडसेट में जान फूंकने का काम करेगी 4,000 एमएएच की बैटरी।