Huawei P30 Pro और Huawei P30 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। हुवावे ने मंगलवार को पेरिस में आयोजित इवेंट के दौरान अपनी पी-सीरीज़ के अंतर्गत दो नए स्मार्टफोन हुवावे पी30 प्रो (Huawei P30 Pro) और हुवावे पी30 (Huawei P30) से पर्दा उठाया। स्मार्टफोन के साथ Huawei ने इवेंट के दौरान FreeLace, FreeBuds Lite ईयरबड्स, Watch GT Elegant, Watch GT Active और 12,000 एमएएच वाले पावर बैंक को भी लॉन्च किया है। आइए अब आपको Huawei P30 Pro और Huawei P30 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। भारत में Huawei P30 Pro और Huawei P30 की कीमत एवं उपलब्धता के संबंध में जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।
Huawei P30, Huawei P30 Pro की कीमत
हुवावे के मुताबिक, हुवावे पी30 की शुरुआती कीमत 799 यूरो (लगभग 62,200 रुपये) है। वहीं दूसरी तरफ
हुवावे पी30 प्रो (Huawei P30 Pro) की शुरुआती कीमत 999 यूरो (लगभग 77,800 रुपये) है। इस दाम में आपको 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
Huawei P30 Pro के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 यूरो (लगभग 85,600 रुपये) और 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,249 यूरो (लगभग 97,300 रुपये) है।
Huawei P30 Pro स्मार्टफोन 5x ऑप्टिकल ज़ूम करता है सपोर्ट
Huawei P30 और हुवावे पी30 प्रो को ब्लैक रंग और चार नए ग्रेडिएंट फिनिश- एम्बर सनराइज, ऑरोरा, ब्रीदिंग क्रिस्टल और पर्ल व्हाइट के साथ उतारा गया है। लॉन्च होने के बाद चुनिंदा मार्केट में Huawei P30 और P30 Pro को बिक्री के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Huawei P30 और Huawei P30 Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट
अमेज़न (Amazon इंडिया) पर एक बैनर को लिस्ट किया गया है।
Huawei P30, Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशन
हुवावे पी30 और पी30 प्रो दोनों ही फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलते हैं। डुअल-सिम और डुअल वीओएलटीई कनेक्टिविटी वाले P30 और P30 Pro के फ्रंट पैनल पर पतले बेज़ल हैं।
Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वहीं, P30 में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हुवावे ने अपने इन हैंडसेट्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
हुवावे पी30 और पी30 प्रो में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। किरिन 980 चिपसेट के साथ दो न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPUs) भी हैं। Huawei P30 में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज तो वहीं P30 Pro में 8 जीबी रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी के साथ।
हुवावे पी30 में जान फूंकने के लिए 3,650 एमएएच की बैटरी तो वहीं हुवावे पी30 प्रो में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है और ये फोन आईपी68 सर्टिफाइड हैं। Huawei P30 Pro में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी है। दोनों ही फोन हुवावे 40 वाट सुपर चार्ज तकनीक से लैस हैं।
Huawei P30, Huawei P30 Pro कैमरा
अब बात कैमरा सेटअप की। हुवावे पी30 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है, 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.6 है। 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/3.4 है और टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा है। इसके अलावा यह डुअल ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस है। आपको कलर टेम्परेचर और फ्लिकर सेंसर भी मिलेगा।
Huawei P30 में टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा नहीं दिया गया है। इसमें 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Huawei P30 और P30 Pro दोनों ही फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।