Huawei P30 Pro के लिए एक खास वेबपेज को Amazon India पर लाइव कर दिया गया है जो इस फोन के जल्द ही लॉन्च होने का टीज़र है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी लंबे समय से हुवावे पी30 प्रो सीरीज़ के भारत में लाए जाने के बारे में दावा करती रही है। लेकिन अब Huawei P30 Pro का खास वेबपेज लाइव करने के अलावा इंट्रेस्ट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फोन के बारे में अभी भी जल्द ही लॉन्च किए जाने की जानकारी दी गई है। संभव है कि Huawei P30 Pro के लिए अलग वेबपेज लाकर कंपनी ने इशारों में साफ कर दिया है कि Huawei P30 को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। याद रहे कि Huawei ने बीते साल भी Huawei P20 को नहीं लॉन्च किया था, जबकि Huawei P20 Pro और Huawei P20 Lite वेरिएंट भारत आए थे। दूसरी तरफ, गैजेट्स 360 को जानकारी मिली है कि इस फोन को अप्रैल महीने की शुरुआत में भारत में लाए जाने की उम्मीद है।
हुवावे पी30 प्रो के अलग वेबपेज को अमेज़न इंडिया पर लाइव कर दिया गया है। ई-कॉमर्स साइट ने इस पेज पर नोटिफाई मी बटन को भी लाइव किया है। इस फोन में रुचि दिखाने वाले प्रशंसकों से रजिस्ट्रेशन लिया जा रहा है। ऐसा लगता है कि नए वेबपेज के ज़रिए कंपनी भारतीय मार्केट में
पी30 प्रो वेरिएंट को लाने और
हुवावे पी30 को नहीं लॉन्च करने की ओर इशारा दे रही है। बीते साल
Huawei ने
Huawei P20 Pro और
Huawei P20 Lite को
भारतीय मार्केट में उतारा था। लेकिन हुवावे पी20 को नहीं। संभव है कि इस साल भी कंपनी पुरानी रणनीति को अपनाए।
गौर करने वाली बात है कि Huawei ने अभी भारत में किसी लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट नहीं भेजा है। हालांकि, Gadgets 360 को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कंपनी Huawei P30 Pro को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
याद रहे कि हुवावे पी30 सीरीज़ से बीते महीने पेरिस में पर्दा उठाया गया था। Huawei P30 Pro बड़ी बैटरी, लंबी स्क्रीन, अतिरिक्त टीओएफ सेंसर और 512 जीबी तक स्टोरेज से लैस है।
Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशन
हुवावे पी30 प्रो फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलता है। डुअल-सिम और डुअल वीओएलटीई कनेक्टिविटी वाले P30 Pro के फ्रंट पैनल पर पतला बेज़ल है।
Huawei P30 Pro में 6.47 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हुवावे ने अपने इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। हुवावे पी30 प्रो में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। किरिन 980 चिपसेट के साथ दो न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPUs) भी हैं। P30 Pro में 8 जीबी रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी के साथ।
हुवावे पी30 प्रो में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फोन आईपी68 सर्टिफाइड हैं। Huawei P30 Pro में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी है। फोन हुवावे की 40 वॉट सुपर चार्ज तकनीक से लैस है।
अब बात कैमरा सेटअप की। हुवावे पी30 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है, 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.6 है। 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/3.4 है और टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा है। इसके अलावा यह डुअल ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस है। आपको कलर टेम्परेचर और फ्लिकर सेंसर भी मिलेगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Huawei P30 Pro फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।