साल की शुरुआत में
एचटीसी ओशियन नोट नाम से एक फोन लीक हुआ था। इस फोन में कोई बटन ना होने और कॉन्टेक्सुअल यूआई होने का पता चला था। अब, एक ताजा लीक हुए स्क्रीनशॉट से आने वालें एचटीसी स्मार्टफोन के एक अनोखे 'एज सेंस' फ़ीचर का खुलासा हुआ है। इससे एचटीसी ओशियन नोट के बदले हुए यूआई और एक नए एज-कंट्रोल फ़ीचर का पता चलता है।
इवान ब्लास ने चीन की
वेबसाइट से एक लिंक
साझा किया जिस पर इन स्क्रीनशॉट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई थी। एचटीसी के इस डिवाइस के स्क्रीनशॉट से इस समार्टफोन में एक 'एज सेंस' फ़ीचर के आने का पता लगता है जिससे यूआई में कुछ बदलाव होने का पता लगता है। इस स्मार्टफोन में घुमावदार किनारे और ऐसे फंक्शन दिए जा सकते हैं जो एक्सक्लूसिव तौर पर किनारों से ही पपरफॉर्म हो सकें। जैसे कि
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज की तरह- जिसमें ऑन और ऑफ टॉगल मौज़ूद था। या फिर हो सकता है कि यह पूरी तरह से एक नया फ़ीचर हो जो नए कंट्रोल के साथ आए जिसे डिवाइस के किनारों या डिस्प्ले के किनारों पर टैप कर इनेबल किया जा सके।
बाद वाली बात, इवान ब्लास द्वारा पहले लीक किए जा चुके एचटीसी ओशियन नोट के एक नए फ़ीचर से मिलती जुलती है। कॉन्सेप्ट वीडियो में एक नया एज-कंट्रोल इंटरफेस दिखाया गया है जहां एक किनारे पर एक फंक्शन स्क्रॉलर है जिससे यूज़र सिर्फ एक फ्लिक से ही कई सारे शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चीन की साइट पर भी 'एज सेंस' और 'सेंस टच' जैसे फ़ीचर बताए गए हैं। जिन्हें पहले भी एचटीसी ओशियन नोट के एक लीक में बताया गया था। इस साइट पर आने वाले एचटीसी डिवाइस (एचटीसी ओशियन नोट) के स्पेसिफिकेशन का जिक्र है। एचटीसी ओसन नोट में 5.5 इंच डिस्प्ले और एक स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है। इस फोन में 4 जीबी या 6 जीबी रैम दिया जा सकता है। इसके अलावा टिप्सटर ने पुष्टि की है कि आने वाला फोन डेड्रीम सपोर्ट से लैस होगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 औक एक स्पेशल सेंस एआई असिस्टेंट के साथ आएगा। यह मजेदार बात है, क्योंकि एचटीसी फोन में गूगल असिस्टेंट के इंटीग्रेट होने की उम्मीद थी लेकिन नए लीक से कुछ और ही कहानी बयां होती है। एचटीसी को दूसरे एआई को टक्कर देने के लिए अपने एआई असिस्टेंट को बहुत ज्यादा बेहतर बनाना होगा।
पिछले लीक की बात करें, तो एचटीसी ओशियन लीक में हेडफोन जैक ना होने की उम्मीद है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय कार्ड स्लॉट दिए जा सकते हैं। इस फोन के 12 जनवरी को लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। फिलहाल, फोन के लॉन्च से जुड़ी किसी जानकारी का पता नहीं चला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें