गूगल ने इसी हफ्ते खुलासा किया कि आने वाले एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म को 'Android Oreo' कहा जाएगा। और अब एचटीसी ने उन हैंडसेट की पुष्टि कर दी है जिन्हें यह अपडेट मिलेंगी। कंपनी ने अपने मौज़ूदा फ्लैगशिप वेरिएंट को इस लिस्ट में शामिल किया है। इसके अलावा एचटीसी यू अल्ट्रा और एचटीसी 10 स्मार्टफोन को भी ओरियो अपडेट देने का दावा किया है।
मंगलवार को एक
ट्वीट में एचटीसी यूएसए ने एक यूज़र के सवाल का जवाब दिया कि, ''एचटीसी यू11,
एचटीसी यू अल्ट्रा और
एचटीसी 10 के यूज़र के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट देने के लिए हम उत्साहित हैं! इस बारे में और जानकारी व दूसरी डिवाइस के बारे में जल्द घोषणा की जाएगी।'' एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलने वाले डिवाइस की जानकारी देना निश्चित तौर पर कंपनी की तरफ़ से उठाया गया एक सकारात्मक कदम है। अब हमें इंतज़ार करना होगा और देखना होगा कि एंड्रॉयड के आने वाले वर्ज़न के आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के बाद अपडेट मिलने में कितना समय लगता है।
हाल ही में, कंपनी ने एचटीसी यू11 स्मार्टफोन को लेटेस्ट अपडेट जारी किया था। नई अपडेट के साथ ही स्मार्टफोन में 60 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता और ब्लूटूथ 5.0 के लिए सपोर्ट मिला था।
याद दिला दें कि, एचटीसी यू11 स्मार्टफोन भारत में 51,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। इस वेरिएंट को भारत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। यू11 का सबसे ख़ास फ़ीचर है इसमें दिया गया एज सेंसर फ़ीचर जिसके जरिए यूज़र फोन के किनारों पर स्क्वीज़ कर कई तरह के फंक्शन परफॉर्म कर सकते हैं। जहां कंपनी ने अमेरिका में एचटीसी यू11 के लिए हाल ही में अमेज़न एलेक्सा असिस्टेंट सपोर्ट दिया था। भारत में अमेज़न एलेक्सा अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है।