एचटीसी यू अल्ट्रा स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा। ताइवान की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने मंगलवार यानी धनतेरस के मौके पर हैंडसेट को बेहद ही सस्ते में बेचने का फैसला किया है। 52,990 रुपये वाला यह स्मार्टफोन मंगलवार को एचटीसी की अपनी ई-कॉमर्स साइट पर 29,999 रुपये में मिल जाएगा। कंपनी ने साफ किया है कि यह ऑफर सिर्फ धनतेरस के लिए है। यह जानकारी
एचटीसी इंडिया के ट्विटर हैंडल द्वारा दी गई।
याद रहे कि
एचटीसी यू अल्ट्रा को फरवरी महीने में
59,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसमें डुअल डिस्प्ले है, एलजी वी20 की तरह। एक महीने के बाद ही कंपनी ने इस हैंडसेट की
कीमत में कटौती का फैसला किया। इसके बाद से एचटीसी यू अल्ट्रा को 52,990 रुपये में बेचा जाने लगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो प्राइमरी स्क्रीन 5.7 इंच सुपर एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) है। सेकेंडरी डिस्प्ले 2 इंच का है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1040x160 पिक्सल है। स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। 64 जीबी वाले वेरिएंट में गोरिल्ला ग्लास 5 और 128 जीबी वाले वेरिएंट में सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन है।
यू अल्ट्रा में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है। इसके साथ मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रापिक्सल मोड और बीएसआई सेंसर के साथ आता है।