हुवावे ब्रांड के एआई स्मार्टफोन Honor View 10 की बिक्री सोमवार, 8 जनवरी से भारत में शुरू हो गई। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट
अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। यह हैंडसेट पिछले साल नवंबर में लॉन्च किए गए
हॉनर वी10 का
अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट है। हॉनर व्यू 10 की अहम खासियतों में 5.99 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले और दो रियर कैमरे शामिल हैं। बिक्री शुरू होने के साथ अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर लॉन्च ऑफर का ब्योरा भी सार्वजनिक कर दिया गया है।
Honor View 10 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
हॉनर व्यू 10 की भारत में कीमत 29,999 रुपये है। यह मिडनाइट ब्लैक और नेवी ब्लू कलर में उपलब्ध है। भारत में कीमत चौंकाने वाली है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 38,000-39,000 रुपये के प्राइस रेंज में है।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो हॉनर व्यू 10 खरीदने के लिए अगर यूज़र आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। बिना ब्याज़ वाले ईएमआई का भी विकल्प है। एयरटेल सब्सक्राइबर को 90 जीबी तक मुफ्त डेटा मिलेगा। प्रीपेड यूज़र को 349 रुपये के रीचार्ज पर 15 जीबी 3जी/4जी डेटा मिलेगा। यह ऑफर 6 रीचार्ज के लिए होगा। वहीं, पोस्टपेड ग्राहक 499 या इससे महंगे इनफिनिटी प्लान के साथ 15 जीबी 3जी/4जी डेटा पाएंगे, वो भी 6 महीने तक।
हॉनर व्यू 10 के स्पेसिफिकेशन
हॉनर व्यू 10 में 5.99 इंच (1080x2160 पिक्सल) का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन के किनारे पतले हैं और स्क्रीन डेनसिटी 403 पीपीआई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है जो आई7 को-प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी12 जीपीयू है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्टोरेज और रैम के आधार पर फोन तीन वेरिएंट हैं। भारत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट लाया गया है। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है।
स्मार्टफोन में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप है जो एक 16 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर और 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर से लैस है। ये सेंसर अपर्चर एफ/1.8, पीडीएएफ और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। हॉनर वी10 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 13 मेगापिक्सल सेंसर है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।
कनेक्टिविटी के लिए हॉनर व्यू 10 में 4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई 80211 एसी, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, जीपीस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। सेंसर की बात करें तो फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। इस फोन का होम बटन एक फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी काम करेगा। फोन का डाइमेंशन 157x74.98x6.97 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है। स्मार्टफोन में एक 3750 एमएएच बैटरी है जिसके 3जी पर 23 घंटे तक का टॉक टाइम और 22 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। फोन एमफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।