हुवावे ब्रांड के एआई स्मार्टफोन Honor View 10 की बिक्री सोमवार, 8 जनवरी से भारत में शुरू हो गई। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। यह हैंडसेट पिछले साल नवंबर में लॉन्च किए गए हॉनर वी10 का अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट है।
हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने अपने वादे के मुताबिक, हॉनर ने अपना बहु-प्रतीक्षित मिड-रेंज स्मार्टफोन हॉनर वी10 लॉन्च कर दिया। Honor V10 में हुवावे मेट 10 में दिया गया टॉप-एंड हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है। और इस फोन में एआई के लिए न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) है।