इस स्मार्टफोन को ब्रिटेन में पेश किया गया है। अगले वर्ष की शुरुआत में इसे Honor Magic 8 Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है
इस स्मार्टफोन में 6.79 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है
चाइनीज डिवाइसेज मेकर Honor ने नया स्मार्टफोन पेश किया है। Honor Magic 8 Lite में अधिक ब्राइटनेस वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Honor Magic 8 Lite में 7,500 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी छह वर्षों के इस्तेमाल के बाद भी अपनी 80 प्रतिशत कैपेसिटी पर चल सकती है। इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा-पावर सेविंग मोड भी मिलेगा जिससे 2 प्रतिशत बैटरी रहने पर भी 60 मिनटों तक की कॉलिंग की जा सकेगी।
इस स्मार्टफोन को ब्रिटेन में पेश किया गया है। अगले वर्ष की शुरुआत में इसे Honor Magic 8 Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए की जाएगी। इसे Forest Green, Reddish Brown और Midnight Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
Honor Magic 8 Lite के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.79 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें 3,840 Hz PWM रिस्क-फ्री डिमिंग, डायनैमिक डिमिंग और Circadian Night Display जैसे आंखों के कम्फर्ट से जुड़े फीचर्स हैं। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 4 का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 8 GB का RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। Honor Magic 8 Lite के RAM को वर्चुअल तरीके से 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसमें कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फोटोग्राफी टूल्स भी मिलेंगे।
Honor Magic 8 Lite की 7,500 mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी 66 W वायर्ड Honor SuperCharge और 7.5 W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी छह वर्षों के इस्तेमाल के बाद भी अपनी 80 प्रतिशत कैपेसिटी पर चल सकती है। इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा-पावर सेविंग मोड भी मिलेगा जिससे 2 प्रतिशत बैटरी पर भी 60 मिनटों तक की कॉलिंग की जा सकेगी। इस स्मार्टफोन को डिस्प्ले की क्वालिटी और कैमरा परफॉर्मेंस पर जोर देने वाले यूजर्स के लिए लाया गया है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन को बढ़ाने के लिए अल्ट्रा-डीप टेम्पर्ड ग्लास दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन