हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड के स्मार्टफोन Honor 8 Pro को पिछले हफ्ते
भारत में पेश किया गया था। लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब अमेज़न इंडिया ने टीज़र जारी करके हॉनर 8 प्रो की उपलब्धता के बारे में बताया है। इस स्मार्टफोन को 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
अमेज़न इंडिया पर लाइव किए गए एक अलग पेज से पुष्टि हुई है कि
हॉनर 8 प्रो को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर बेचा जाएगा। इसके साथ नोटिफाई मी का विकल्प भी एक्टिव है। हम इस स्मार्टफोन की बिक्री 6 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद कर सकते हैं। उम्मीद तो यह भी है कि Honor 8 Pro की कीमत का खुलासा भी इसी दिन होगा। याद रहे कि यूरोपीय मार्केट में हॉनर 8 प्रो को 549 यूरो (करीब 39,500 रुपये) में
लॉन्च किया गया था। भारत में भी कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद है।
अहम फ़ीचर की बात करें तो हॉनर 8 प्रो में डुअल कैमरा सेटअप, 4000 एमएएच की बैटरी और 6 जीबी रैम हैं। भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन को नेवी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
हॉनर 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन
हॉनर 8 प्रो में दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर हैं जो अपर्चर एफ/2.2, लेज़र ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस हैं।इस हैंडसेट में 5.7 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में कंपनी का किरिन 960 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। इस डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। जिसका मतलब है कि यूज़र के पास दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प होगा।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित हुवावे की ईएमयूआई 5.1 ओएस पर चलता है। हॉनर 8 प्रो में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 से लैस है। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
इसके अलावा, हॉनर 8 प्रो के रिटेल बॉक्स को वीआर अनुभव के लिए एक गूगल कार्डबोर्ड में बदला जा सकता है। स्मार्टफोन में गैलेक्सी ऑन फायर 3 और जॉन्ट वीआर ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं।