चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने मंगलवार को भारत में अपनी ए-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन जियोनी ए1 को लॉन्च किया। कंपनी ने अभी हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है और ना ही इसकी उपलब्धता के बारे में बताया गया है। जानकारी दी गई है कि हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 31 मार्च से शुरू होगी।
याद रहे कि जियोनी ए1 को
जियोनी ए1 प्लस के साथ
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि यह फोन शानदार बैटरी लाइफ और बेहतर सेल्फी फोटोग्राफी के लिए जाना जाएगा।
दावों के मुताबिक,
जियोनी ए1 में 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने अपने नए 18 वॉट के अल्ट्राफास्ट चार्जर के बारे में बताया है। दावा किया गया है कि इसकी मदद से बैटरी 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी।
जियोनी ए1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के अलावा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाला डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच के फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और आप चाहें तो 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका डाइमेंशन 154.5x76.5x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।