Vivo के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Vivo V60 पर डिस्काउंट मिल रहा है।
                Photo Credit: Vivo
Vivo V60 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में Vivo V60 लॉन्च किया था और अब यह स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। जी हां Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और 6500mAh बैटरी वाले इस फोन को फ्लिपकार्ट पर सस्ता खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर के जरिए भारी कीमत में कटौती का लाभ मिल सकता है। अतिरिक्त लाभ के लिए एक्सचेंज ऑफर भी उपयोग कर सकते हैं। आइए Vivo V60 पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ-साथ फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo V60 का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 38,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 3900 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 35,099 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 36,850 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Vivo V60 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है। V60 में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/IP69 रेटिंग से लैस है।
कैमरा सेटअप के लिए V60 के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, f/2.65 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का सुपर टेलीफोटो कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और आईआर ब्लास्टर शामिल है।
 
Vivo V60 का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 38,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Vivo V60 में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Vivo V60 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo V60 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
                            
                            
                                चलती-फिरती कुर्सी: Toyota की 4 पैरों वाली रोबोट चेयर जो बोलने से चलती है और खुद फोल्ड हो जाती है...
                            
                        
                    
                            
                            
                                Apple खोलेगी 2026 में प्रोडक्ट्स का पिटारा, iPhone 17e, AI Siri, स्मार्ट स्क्रीन, डिस्प्ले स्पीकर भी होगा लॉन्च!
                            
                        
                    
                            
                            
                                24GB रैम, 7500mAh बैटरी, 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ REDMAGIC 11 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
                            
                        
                    
                            
                            
                                पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड