Redmi K20 Pro, OnePlus 7 और Asus 6Z में कौन बेहतर?

Redmi K20 Pro vs OnePlus 7 vs Asus 6Z: आइए कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर जानते हैं कि रेडमी के20 प्रो, वनप्लस 7 और असूस 6जे़ड के बीच के अंतर को समझते हैं?

Redmi K20 Pro, OnePlus 7 और Asus 6Z में कौन बेहतर?

Redmi K20 Pro vs OnePlus 7 vs Asus 6Z: रेडमी के20 प्रो, वनप्लस 7 और असूस 6ज़ेड में कौन बेहतर?

ख़ास बातें
  • Redmi K20 Pro की सेल 22 जुलाई से
  • OnePlus 7 एक डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन है
  • Asus ZenFone 6 में है डुअल कैमरा सेटअप के साथ रोटेटिंग मॉड्यूल
विज्ञापन
Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी बिक्री भारत में 22 जुलाई से शुरू होगी। नए रेडमी फोन में फ्लैगशिप लेवल के स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जैसे कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ट्रिपल रियर कैमरा और पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस है। ऊपर सेल्फी कैमरा। रेडमी के20 प्रो मार्केट में OnePlus 7 और Asus 6Z से मुकाबला करेगा। वनप्लस 7 और असूस 6ज़ेड में भी फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। रेडमी के20 प्रो इन सभी में से किफायती स्मार्टफोन है लेकिन असूस 6जे़ड में आपको रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल मिलता है। आइए कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर जानते हैं कि रेडमी के20 प्रो, वनप्लस 7 और असूस 6जे़ड के बीच के अंतर को समझते हैं?
 

Redmi K20 Pro बनाम OnePlus 7 बनाम Asus 6Z की भारत में कीमत

भारतीय मार्केट में रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये जबकि इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये में बेचा जाएगा। रेडमी के20 प्रो के तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट हैं- कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू। रेडमी के20 प्रो की पहली सेल फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे (दोपहर) शुरू होगी।

मार्केट में वनप्लस 7 का दाम 32,999 रुपये से शुरू होता है। इस कीमत में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में बिकेगा। 6 जीबी रैम वेरिएंट सिर्फ मिरर ग्रे कलर में मिलेगा, जबकि 8 जीबी रैम वेरिएंट मिरर ग्रे और रेड कलर में उपलब्ध होगा। वनप्लस 7 की बिक्री अमेज़न और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर पर होती है।

असूस 6ज़ेड की भारत में शुरुआती कीमत 31,999 रुपये तय की गई है। इस दाम में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। वहीं Asus 6Z के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और इसके 8 जीबी रैम/ 256 जीबी वेरिएंट का दाम 39,999 रुपये है। असूस 6ज़ेड की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होती है। यह मिडनाइट ब्लैक और ट्विलाइट सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
 

Redmi K20 Pro vs OnePlus 7 vs Asus 6Z specifications

रेडमी के20 प्रो, वनप्लस 7 और असूस 6ज़ेड तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलते हैं। यह डुअल-सिम स्लॉट और ब्लूटूथ वर्जन 5 कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आते हैं। रेडमी ब्रांड के इस फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। वनप्लस 7 में 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। असूस 6ज़ेड में 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है।

तीनों ही स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और यह 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज वेरिएंट के साथ आते हैं। असूस 6ज़ेड में तो स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है लेकिन अन्य दोनों हैंडसेट में यह फीचर नहीं है।
 

Redmi K20 Pro बनाम OnePlus 7 बनाम Asus 6Z का कैमरा, बैटरी

अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वनप्लस 7 एक डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX586 सेंसर है। अपर्चर एफ/1.7 वाला यह लेंस इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.4 है। रियर कैमरा सेटअप डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आएगा। फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यहां Sony IMX471 सेंसर है।

असूस 6जे़ड में डुअल कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.79 है और यह लेसर फोकस के साथ आता है, साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है। फोन में मोटराइज्ड कैमरा दिया है जिसे कंपनी ने फ्लिप कैमरा नाम दिया है। सेल्फी लेने के लिए यह रोटेट हो जाता है।

अब बात बैटरी क्षमता की। रेडमी के20 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। वनप्लस 7 में 3,700 एमएएच की बैटरी तो वहीं असूस ब्रांड के इस फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। वनप्लस 7 और रेडमी के20 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तो वहीं असूस 6ज़ेड के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

असूस 6Z बनाम शाओमी रेडमी के20 प्रो बनाम वनप्लस 7

  असूस 6Z शाओमी रेडमी के20 प्रो वनप्लस 7
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.406.396.41
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो19.5:919:919.5:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-403402
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
रैम8 जीबी8 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज256 जीबी256 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांनहींनहीं
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडी--
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)2000--
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहांनहीं-
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.79, 1.6-micron) + 13-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल (f/1.75, 1.6-micron) + 13-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.12-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.12-micron)48-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.6-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.12-micron)
रियर ऑटोफोकसलेज़र ऑटोफोकसपीडीएएफ और लेज़र ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीएलईडीहां
फ्रंट कैमरा-20-मेगापिक्सल (f/2.2, 0.8-micron)16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)
पॉप-अप कैमरा-हां-
फ्रंट ऑटोफोकस--नहीं
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनZenUI 6MIUI 10OxygenOS
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहां
एनएफसीहां-हां
यूएसबी टाइप सीहांहांहां
सिम की संख्या222
Wi-Fi Directहां--
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहांहांहां
यूएसबी ओटीजी--हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहां-हां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहां-हां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहां-हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहां
बैरोमीटर-हां-
टेंप्रेचर सेंसर-हां-
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की बढ़ी मुश्किल, चीन में iPhone की सेल्स 19 प्रतिशत घटी
  2. WhatsApp पर बिना इंटरनेट के शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानें क्या है 'नियरबाय फाइल-शेयरिंग'?
  3. 323 Km की रेंज वाली नई Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  4. टेस्ला को बड़ा झटका, प्रॉफिट 50 प्रतिशत से ज्यादा घटा
  5. iQoo Z9 सीरीज 6,000mAh बैटरी, 16GB तक रैम के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. HMD ने लॉन्च किए Pulse, Pulse Pro और Pulse+, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  7. टेस्ला अगले वर्ष शुरू कर सकती है Optimus रोबोट्स की बिक्री
  8. Infinix GT 20 Pro 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, 5,000mAh बैटरी होने की संभावना
  9. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, Bitcoin और Ether में मामूली नुकसान
  10. Apple ने घटाया Vision Pro का प्रोडक्शन, डिमांड में हुई कमी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »