Vivo S1 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वीवो एस1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, फुल-एचडी+ डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। वीवो एस1 कंपनी के मौजूदा Vivo V15 और Vivo V15 Pro को ज्वाइन करेगा, ये दोनों हैंडसेट भी मिड-रेंज़ स्मार्टफोन हैं। इस लेख में जानेंगे कि वीवो एस1 कंपनी के मौजूदा वीवो वी15 और वीवो वी15 प्रो से कैसे अलग है? आइए जानते हैं...
Vivo S1 vs Vivo V15 vs Vivo V15 Pro की भारत में कीमत
वीवो एस1 की शुरुआती
कीमत 17,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। वहीं, 18,990 रुपये में 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। हैंडसेट स्कायलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक रंग में मिलेगा।
वीवो वी15 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंटट की कीमत 19,990 रुपये है।
वीवो वी15 प्रो के दो वेरिएंट हैं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,990 रुपये है। वीवो वी15 प्रो हैंडसेट टॉपाज़ ब्लू और रूबी रेड रंग में मिलता है।
Vivo S1 बनाम Vivo V15 बनाम Vivo V15 Pro के स्पेसिफिकेशन
तीनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में कुछ अंतर देखने को मिलेगा। डुअल-सिम (नैनो) वीवो एस1 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। साथ में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। डुअल-सिम (नैनो) वाले वीवो वी15 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनसेल फुलव्यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वीवो वी15 प्रो में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है। यह सुपर एमोलेड पैनल है।
डिज़ाइन की बात करें तो वीवो एस1 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फुल-स्क्रीन डिज़ाइन तो वहीं दूसरी ओर, वीवो वी15 और वीवो वी15 प्रो में फुल-स्क्रीन डिज़ाइन के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है।
वीवो एस1 में मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो वी15 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। वीवो वी15 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। वीवो वी15 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अब बात कैमरा सेटअप की। वीवो एस1 में तीन रियर कैमरे हैं। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
वीवो वी15 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, 12 मेगापिक्सल (डुअल-पिक्सल) प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.78 है, 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। वीवो वी15 में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
वीवो वी15 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।
अब बात बैटरी क्षमता की। वीवो एस1 में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी, वीवो वी15 में 4,000 एमएएच की बैटरी और वीवो वी15 प्रो में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। वीवो वी15 और वीवो वी15 प्रो के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है तो वहीं वीवो एस1 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
अब बात डाइमेंशन की। वीवो एस1 की लंबाई-चौड़ाई 159.53×75.23×8.13 मिलीमीटर है और वज़न 179.5 ग्राम। वीवो वी15 की लंबाई-चौड़ाई 161.97x75.93x8.54 मिलीमीटर और वज़न 189.5 ग्राम है तो वहीं वीवो वी15 प्रो हैंडसेट का डाइमेंशन 157.25x74.71x8.21 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।