Infinix Smart 5 स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जो कि नवंबर 2020 में लॉन्च हुए Infinix Smart 4 का अपग्रेड वर्ज़न है। हालांकि, पुराने वर्ज़न के मुकाबले यह नया फोन क्या कुछ अपग्रेड लेकर आया है, यह जानकारी यकिनन हम आप तक पहुंचाने वाले हैं। सबसे पहले आपको बता दें, इनफिनिक्स स्मार्ट 5 को भारत में 7,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि ऑक्टा कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसर, ड्यूल रियर एआई कैमरा और 6,000 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसकी तुलना यदि इसके पिछले वर्ज़न से करें, तो इनफिनिक्स स्मार्ट 4 स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। जबकि स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन पुराना वर्ज़न भी 6,000 एमएएच बैटरी व डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। ऐसे में नया इनफिनिक्स स्मार्ट 5 खरीदना बेहतर होगा या फिर इनफिनिक्स स्मार्ट 4? इसका जवाब हम आपको अपने इस लेख में देने जा रहे हैं।
आपकी सहूलियत के लिए हमने लेटेस्ट लॉन्च हुए
Infinix Smart 5 की तुलना
Infinix Smart 4 के साथ कर रहे हैं, जिससे आपके लिए इनमें से किसी एक को चुनना आसान हो जाएगा।
Infinix Smart 5 vs Infinix Smart 4 price in India compared
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 को भारत में 7,199 रुपये की कीमत में
लॉन्च किया गया है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है। इस फोन में आपको एजियन ब्लू, मोरंडी ग्रीन, ओब्सीडियन ब्लैक, और 6 ° पर्पल कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, दूसरी तरफ इनफिनिक्स स्मार्ट 4 स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की
कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन में खरीद के लिए चार कलर ऑप्शन मिलेंगे, वो हैं- मिडनाइट ब्लैक, क्विटज़ल सियान, ओशन वेव और वायलेट।
Infinix Smart 5 vs Infinix Smart 4 specifications compared
Infinix Smart 5 ड्यूल सिम (नैनो) 4G के साथ आता है। फोन में 6.82-inch HD+ डिस्प्ले के साथ ड्रॉप नॉच डिजाइन है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.66 प्रतिशत है। जबकि इनफिनिक्स स्मार्ट 4 फोन में 6.82-इंच एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो मिलता है। स्मार्ट 5 फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर है। स्मार्ट 4 मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर से लैस है और इसमें आपको 2 जीबी रैम मिलता है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन में 13 मेगापिक्सल ड्यूल एआई रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर और क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो f/2.0अपर्चर और LED फ्लैश दिया गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 4 में फोटोग्राफी के लिए आपको डेप्थ सेंसर व ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा, जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Infinix Smart 5 व 4 दोनों ही फोन 6,000mAh बैटरी के साथ आते हैं। दोनों ही फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स भी एक जैसे हैं।