ASUS Zenfone 8 स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस फ्लैगशिप फोन का साइज़ मार्केट में मौजूद अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन के मुकाबले काफी छोटा है। इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर कंपनी ने कर्व्ड दिया है, ताकि इस फोन को होल्ड करने में ग्राहकों को आसानी हो। छोटा साइज़ और घुमावदार बैक इस फोन को हैंड-फ्रेंडली डिवाइस बनाते हैं। जो लोग अच्छे फीचर्स से लैस एक स्मॉल-फॉर्म फेक्टर के स्मार्टफोन की तलाश कर रहे थे, यह फोन उनके लिए बेस्ट साबित होने वाला है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा व स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इस फोन में 16 जीबी तक की रैम मौजूद है।
ASUS Zenfone 8 Price and Availability
ASUS Zenfone 8 फोन को चार कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 599 यूरो (लगभग 53,208 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 669 यूरो (लगभग 59,424 रुपये) है। इसका एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी मौजूद है, जिसे आप 729 यूरो (लगभग 64,748 रुपये) में खरीद सकते हैं। वहीं, इसके टॉप-एंड 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 यूरो (लगभग 70,974 रुपये) है। फोन की
प्री-बुकिंग यूरोपियन मार्केट में शुरू कर दी गई है, जिसकी सेल 31 मई से उपलब्ध होगी। इस फोन को ओब्सीडियन ब्लैक और हॉरिजॉन सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
ASUS ने यह भी जानकारी दी है कि यह फोन खरीद के दूसरी मार्केट्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ASUS Zenfone 8 specifications
ASUS Zenfone 8 स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है। इसमें 5.9 इंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद दी गई है। इसके अलावा इसमें HDR10+ सपोर्ट, DCI-P3 कलर गामुट और 1100 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। असूस ज़ेनफोन 8 स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो असूस ज़ेनफोन 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ Sony IMX686 का 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और f/2.2 लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
असूस ज़ेनफोन 8 फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।