Apple iPhone यूजर्स को कथित तौर पर इन दिनों एक ऐसा मैसेज मिल रहा है जो कि फिशिंग स्कैम बताया जा रहा है। कई यूजर्स ने इसके बारे में रिपोर्ट भी किया है। एपल के आईफोन पर इन दिनों एक खास तरह का साफ-सुथरा स्कैम मैसेज प्रॉम्ट देखा जा रहा है, जिसमें यूजर को सिस्टम लेवल के पासवर्ड रीसेट करने का रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है। इसे MFA Bombing कहा गया है। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं कि एक एपल आईफोन यूजर को इस तरह के मैसेज से क्यों सतर्क रहने की जरूरत है?
Apple iPhone में कथित तौर पर फिशिंग अटैक की शिकायतें मिल रही हैं। स्कैम, और फिशिंग संबंधी जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म
Kerbs on Security ने एक ब्लॉग
पोस्ट में कहा है कि आईफोन पर MFA Bombing देखने को मिल रही है। पोस्ट के मुताबिक, फिशिंग अटैक का कारण एपल पासवर्ड रीसेट फीचर में बग का मौजूद होना है जिसका इस्तेमाल करके स्कैमर यूजर्स के पास पासवर्ड रीसेट करने के प्रॉम्ट भेज रहे हैं। अगर यूजर गलती से इस पर ‘Allow' बटन को प्रेस कर देता है, या फिर यूजर किसी तरह इन पासवर्ड रिक्वेस्ट को लेने से मना कर देता है तो स्कैमर फिर एपल के अधिकारिक सपोर्ट नम्बर से कॉल भी कर रहे हैं।
कॉल में स्कैमर खुद को एपल का सपोर्ट प्रतिनिधि बताता है और कहता है कि यूजर के अकाउंट पर अटैक किया जा सकता है, जिसके लिए उसे वन टाइम कोड बताकर खुद को वैरीफाई करवाना होगा। अगर यूजर स्कैमर के कहने पर इस तरह से वन टाइम कोड शेयर करता है तो स्कैमर आपके सभी एपल डिवाइसेज से आपका अकाउंट लॉग आउट कर सकता है और दूर बैठे-बैठे सारा डेटा साफ कर सकता है।
इसी तरह की रिपोर्टस एक X यूजर ने शेयर की है। जिसमें यूजर को स्कैमर्स ने वन टाइम कोड बताने को कहा। यूजर ने कोड बताने से मना कर दिया। लेकिन उनसे उसकी पर्सनल डिटेल्स जैसे वर्तमान का एड्रेस, पुराना एड्रेस, ईमेल, फोन नम्बर, बर्थ डेट वैरीफाई करने को कहा। यूजर हैरान हुआ कि स्कैमर के पास सटीक जानकारी थी। हालांकि यूजर को पता चल गया था कि यह एक स्कैम कॉल है। तो अगर आप भी इस तरह के मैसेज अपने आईफोन पर रिसीव कर रहे हैं तो सावधान रहें।