दुनिया भर में लोकप्रिय आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple के प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं और इस वजह से बहुत से लोगों की पहुंच से बाहर रहते हैं। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में 10th जेनरेशन iPad के साथ इस समस्या को दूर करने की कोशिश की थी। iPad खरीदने वालों को इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मैजिक कीबोर्ड और Apple Pencil खरीदने की जरूरत होती है और इनके प्राइस भी महंगे हैं।
Apple ने अफोर्डेबल डिवाइसेज में एक कम प्राइस वाली
पेंसिल लॉन्च करने की योजना बनाई है। इससे पहले 50 डॉलर के प्राइस में Apple Pencil लाने की योजना थी जिसे कंपनी ने रद्द कर दिया है। कंपनी ने अब ऐसी पेंसिल लॉन्च करने की योजना बनाई है जो
iPhone के साथ कम्पैटिबल होने के साथ ही iPad के लिए भी चलेगी। एपल के सस्ते iPad में USB-C का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन इसके लिए कम्पैटिबल पेंसिल को लाइटनिंग के जरिए चार्ज करना पड़ता है। यूजर्स को इसके लिए नौ डॉलर के प्राइस वाला डोंगल खरीदना होगा जिसे अलग से बेचा जाता है।
कंपनी की योजना की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि नई Apple Pencil को अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसके लिए लगभग 49 डॉलर का प्राइस रख सकती है। इससे यह फर्स्ट जेनरेशन Apple Pencil और Apple Pencil 2 से काफी सस्ती होगी। इनका प्राइस क्रमशः 129 डॉलर और 99 डॉलर का है। हालांकि, कंपनी की कम प्राइस वाली पेंसिल में प्रेशर सेंसिंग टेक्नोलॉजी या बैटरी नहीं होगी। एपल ने एक चिप डिवेलप किया है जिसका इस्तेमाल स्क्रीन पर स्टाइलस को चलाने के लिए होता है। इससे पहले सैमसंग ने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था।
हाल ही में एपल ने कमजोर डिमांड के कारण iPhone 14 Plus के प्रोडक्शन को घटाने का फैसला किया था। हालांकि, कंपनी ने नई आईफोन सीरीज के महंगे स्मार्टफोन iPhone 14 Pro के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी की है। कुल प्रोडक्शन में iPhone 14 Pro की हिस्सेदारी बढ़कर 60 प्रतिशत हो गई है। कंपनी ने शुरुआत में इसे 50 प्रतिशत तक रखने की योजना बनाई थी। अमेरिका में इंटरेस्ट रेट बढ़ने से कंज्यूमर्स के खर्च में कमी हो सकती है। इसका असर अगले वर्ष की पहली तिमाही में आईफोन की डिमांड पर पड़ने की आशंका है। इससे आईफोन का प्रोडक्शन वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 14 प्रतिशत कम हो सकता है।