एपल के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर की पोस्ट के लिए कंपनी में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट, John Ternus प्रमुख दावेदार हैं। पिछले 24 वर्षों से Ternus ने कंपनी में विभिन्न पोस्ट्स पर कार्य किया है। इसके अलावा अस्थायी तौर पर एपल के रिटेल चीफ, Deirdre O'Brien को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। हाल ही में कंपनी ने आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया था।