Blinkit ने पेश किया 'Secret Santa' फीचर, 10 मिनट में दोस्तों के बीच ऐसे एक्सचेंज करें गिफ्ट
Blinkit के CEO अल्बिन्दर ढींढसा ने X पर एक पोस्ट के जरिए प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए नए Secret Santa फीचर के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह फीचर कैसे काम करता है। अपने पोस्ट में ढींढसा ने लिखा, "ब्लिंकिट द्वारा सीक्रेट सैंटा पेश कर रहे हैं! यह एक नया फीचर है जिसे हमने बनाया है जो किसी को भी: सीक्रेट सांता ग्रुप बनाने, दोस्तों को इनवाइट करने और सांता को नियुक्त करने, गिफ्ट एक्सचेंज करने के लिए जगह और समय सेट करने और आखिर में ऑर्डर प्लेस करने की सुविधा देता है।"