Android 15 अभी सभी योग्य डिवाइसेज तक पहुंचा भी नहीं है, लेकिन इससे पहले Google ने Android 16 के रिलीज की तैयारी कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल का नेक्स्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपने स्टेबिलिटी फेज में पहुंच चुका है। इससे पता चलता है कि जल्द ही कंपनी अधिकारिक रूप से इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर सकती है। Google अपने नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 के दो डेवलपर प्रीव्यू रिलीज कर चुकी है। इसका बीटा वर्जन यूजर्स द्वारा टेस्ट किया जा रहा है। इसलिए जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को फाइनल एंड्रॉयड 16 का तोहफा मिलने वाला है। आइए इसके लॉन्च से पहले जानते हैं Android 16 में क्या होने वाला है खास।
Android 16 release dateGoogle ने Android 16 की रिलीज डेट के बारे में घोषणा की है कि यह 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो चुका होगा। Android Police की रिपोर्ट के अनुसार, Android Ecosystem के प्रेसिडेंट Sameer Samat ने कहा है कि सारी चीजें अपने समय पर तैयार हैं। इसका मतलब है कि एंड्रॉयड 16 को कंपनी जून 2025 में रिलीज कर सकती है।
Android 16 eligible devicesAndroid 16 के फाइनल वर्जन के लिए कोरोड़ों यूजर्स को इंतजार है। हालांकि इसका beta वर्जन कई डिवाइसेज पर आ चुका है। इनमें कई पिक्सल और नॉन-पिक्सल डिवाइसेज शामिल हैं। ये रही लिस्ट-
Pixel 9
Pixel 9 Pro
Pixel 9 Pro XL
Pixel 9 Pro Fold
Pixel 8Pixel 8 ProPixel 8a
Pixel 7
Pixel 7 Pro
Pixel 7a
Pixel 6
Pixel 6 Pro
Pixel 6a
Pixel FoldPixel Tablet
Xiaomi 15Xiaomi 14T Pro OnePlus 13अगर आपके पास भी इनमें से कोई डिवाइस है तो आप Android 16 को आजमा कर देख सकते हैं। इसका बीटा वर्जन आप डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि बीटा वर्जन में आमतौर पर कई बग्स मिलते हैं, साथ ही कई फंक्शन पूरी तरह से काम नहीं करते हैं।
Android 16 New Features Android 16 के साथ कई नए फीचर्स आपके डिवाइसेज में जुड़ जाएंगे जिससे यूजर का एंड्रॉयड एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाएगा। आइए जानते हैं इन नए फीचर्स के बारे में।
नोटिफिकेशन का नया अंदाजAndroid 16 अपने साथ नोटिफिकेशन की नई क्लास लेकर आने वाला है। इससे यूजर के लिए अपनी जरूरी एक्टिविटी को मॉनिटर करना और एक्सेस करना आसान हो जाएगा। इसमें राइडशेयर, डिलीवरी और नेविगेशन जैसे नोटिफिकेशन भी शामिल होंगे। ये प्रोग्रेस-सेंट्रिक नोटिफिकेशन होंगे जिन्हें Live Updates के नाम से भी जाना जाता है।
फोटो पिकर (photo picker) होगा बेहतर Photo picker एंड्रायड सिस्टम में यूजर्स को कमाल की सहूलियत देता है जिसमें यूजर कुछ चुनिंदा फोटो और वीडियो की एक्सेस पा सकता है बजाय कि पूरी गैलरी दिखाने के। Android 16 के साथ यह फीचर बेहतर हो जाएगा। गूगल ने इसके लिए नए API भी जोड़े हैं जिससे ऐप्स फोटो पिकर को सीधे अपने व्यू हिरार्की (view hierarchy) में शामिल कर सकेंगे।
एडेप्टिव रिफ्रेश रेट होगा बेहतर इस फीचर के माध्यम से सपोर्टेड डिवाइसेज पर रिफ्रेश रेट कंटेंट फ्रेम के अनुसार एडजस्ट होता रहेगा। यानी डिवाइस कंटेंट फ्रेम के हिसाब से रिफ्रेश रेट को एडेप्ट कर लेगा। इससे पावर की खपत कम होगी। साथ ही यह मेनुअली रिफ्रेश रेट स्विच करने की जरूरत को भी खत्म कर देगा।
हैप्टिक्स होंगे पहले बेहतरAndroid 16 के साथ हैप्टिक्स भी पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएंगे। नए हैप्टिक API की मदद से ऐप्स किसी हैप्टिक इफेक्ट का एम्प्लीट्यूड और फ्रिक्वेंसीक कर्व निर्धारित कर पाएंगे। रिच हैप्टिक्स हो जाने से गेमिंग का अनुभव बेहतर हो जाएगा। इससे एक्शंस के डाइनेमिक वाइब्रेशंस ज्यादा प्रभावी हो जाएंगे।
कैमरा में सुधार Android 16 के साथ नया हाईब्रिड ऑटो-एक्सपोजर एड होगा जिससे कि एक्सपोजर के कई खास आस्पेक्ट आपके मैन्युल कंट्रोल में आ जाएंगे। बाकी का काम ऑटोएक्सपोजर कर लेगा। यानी पूरी तरह से मेनुअल फंक्शन पर निर्भरता कम हो जाएगी। साथ ही ऑटोएक्सपोजर की पूरी निर्भरता भी कम होगी। प्रोफेशनल वीडियो रिकॉर्डिंग नए OS में बेहतर मिलेगी।
Android 16 इसके अलावा HDR की क्षमताओं को भी आगे ले जाएगा। इसमें HEIC फाइल फॉर्मेट में UltraHDR का सपोर्ट मिलेगा। गूगल AVIF पर भी UltraHDR सपोर्ट के लिए काम कर रही है।
प्रोफेशनल वीडियो होंगे एडवांस Android 16 के साथ एडवांस्ड प्रोफेशनल वीडियो फीचर (Advanced Professional Video (APV) आने वाला है। यह कोडेक प्रोफेशनल लेवल के हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा हेल्थ कनेक्ट अपडेट्स भी बेहतर होंगे। साथ ही Privacy Sandbox में भी सुधार होगा।