Google आज Made by Google Event में Google Pixel 10 को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने वाला है।
Photo Credit: Google
Google Pixel 9 में 6.3 इंच की डिस्प्ले है।
Google आज Made by Google Event में Google Pixel 10 को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने वाला है। Google Pixel 10 के लॉन्च से पहले Google Pixel 9 और Google Pixel 8 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप लेटेस्ट पिक्सल स्मार्टफोन के बजाय मौजूदा पिक्सल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो भारी बचत करने का यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए Google Pixel 9 और Pixel 8 पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिप्सटर इवान ब्लास के अनुसार, Google Pixel 10 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 69,631 रुपये) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 78,331 रुपये) है। हालांकि, भारतीय कीमत अलग हो सकती हैं।
Google Pixel 9 का 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि यह फोन बीते साल अगस्त में 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 7,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 57,999 रुपये हो जाएगी। यह फोन लॉन्च कीमत से करीब 22,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Google Pixel 8 का 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट क्रोमा पर 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि यह फोन अक्टूबर, 2023 में 75,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात की जाए तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 7,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 42,999 रुपये हो जाएगी। यह फोन लॉन्च कीमत से करीब 33,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Google Pixel 10 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 69,631 रुपये) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 78,331 रुपये) हो सकती है।
Google Pixel 9 का 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Google Pixel 8 का 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट क्रोमा पर 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Amazon Great Republic Day सेल में iQOO 15, OnePlus 15R, realme Narzo 90 5G जैसे फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट!
ऑफिस की कुर्सी पर बैठे-बैठे मिलेगी मसाज! शर्ट में बटन की तरह फिट होने वाला गैजेट लॉन्च
CES 2026: स्मार्टबैंड, रिंग के बाद अब स्मार्ट जूलरी! Nirva के खूबसूरत नेकलेस-ब्रेसलेट बताएंगे आपका मूड, सुधारेंगे रिश्ते!