Samsung Galaxy A33 5G को Geekbench पर देखा गया है, जो संकेत देता है कि फोन जल्द ही इंडिया में लॉन्च हो सकता है। इससे पहले स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) जैसी वेबसाइट्स पर भी देखा गया था। इसकी बेंचमार्क लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में Exynos 1200 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसी बीच, Samsung Galaxy F23 को मार्च के मध्य तक लॉन्च किया सकता है। इसमें Snapdragon 700 सीरीज का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
Geekbench
लिस्टिंग में फोन का मॉडल नम्बर SM-A3360 मेंशन किया गया है। इसमें सैमसंग का s5e8825 एसओसी या एग्जिनॉस 1200 चिपसेट हो सकता है। फोन में एंड्रॉयड 12 ओएस और 6 जीबी रैम बताई गई है। सिंगल कोर में फोन का स्कोर 727 प्वॉइंट्स और मल्टी कोर में 8151 प्वॉइंट्स मेंशन किया गया है।
IANS की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एफ-सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। अनुमान है कि फोन मार्च के दूसरे सप्ताह तक लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन Galaxy F23 5G हो सकता है जिसे हाल ही में कंपनी की वेबसाइट पर देखा गया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी Snapdragon 700 सीरीज के प्रोसेसर से लैस नई एफ-सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जो कि एक 5G फोन होगा। इसकी कीमत 20 हजार रुपये के नीचे बताई जा रही है। सैमसंग की ओर से इस बारे में अभी कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
Samsung Galaxy A33 5G specifications (expected)
Samsung Galaxy A33 5G में 6.4 की सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जिसमें होल पंच कटआउट होगा। इसके पहले लीक हुए रेंडर्स में पता चलता है कि फोन में क्वाड कैमरा सेटअप होगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोन में बताया गया है। Samsung Galaxy A33 5G में 5,000mAh की बैटरी बताई गई है।
Samsung Galaxy F23 5G specifications (expected)
Samsung Galaxy F23 5G को जनवरी में गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। इस फोन को Samsung Galaxy F22 का सक्सेसर बताया जा रहा है जिसे सैमसंग ने पिछले साल लॉन्च किया था। Galaxy F23 5G की बेंचमार्क लिस्टिंग बताती है यह 2.21 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में एंड्रॉयड 12 और 6 जीबी रैम होगी। जैसा कि पहले बताया गया है, इस फोन के बारे में सैमसंग की ओर अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।