ओला स्कूटर इलेक्ट्रिक (Ola Scooter Electric) का भारत में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है और अब, कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। माना जा रहा है कि ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two-wheeler) सेगमेंट में क्रांति लाने की क्षमता रखता है। फिलहाल Ola Scooter के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन यह तय है कि कंपनी इस इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसकी जानकारी खुद कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी है।
भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने
ट्वीट कर अपने फैंस को जबरदस्त बुकिंग रिस्पॉन्स के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही लोगों के इंतज़ार को खत्म करते हुए Ola Scooter के लॉन्च की तारीख का खुलासा भी किया। कंपनी अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च करने की योजना बना रही है। भाविश ने आगे लिखा कि वे जल्द इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स और अन्य जानकारियों से पर्दा उठाएंगे। फिलहाल ओला स्कूटर इलेक्ट्रिक रिज़र्वेशन के लिए उपलब्ध है और इसे मात्र 499 रुपये में कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।
पिछले हफ्ते, भाविश ने फैंस से
पूछा था कि वे अपना स्कूटर किस तरह खरीदना पसंद करेंगे। इसमें उन्होंने दो विकल्प दिए - ऑनलाइन / होम डिलिवरी या फिज़िकल डीलरशिप / स्टोर। इस पोल में 60.1 प्रतिशत लोगों ने पहले विकल्प को चुना। कंपनी का कहना है कि स्कूटर की डिलिवरी के लिए कंपनी ‘डायरेक्ट-2-कंज्यूमर' (D2C) मॉडल अपनाने वाली है और इसके तहत कंपनी सीधे ग्राहक के घर पर स्कूटर की डिलिवरी करेगी। इसके लिए कंपनी अलग से लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट भी बनाएगी।
Ola Scooter खरीद के लिए
10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराए जाएंगे। इन स्कूटर्स में ब्लैक और ब्लू कलर में मैट और ग्लॉस फिनिश ऑप्शन के साथ-साथ रेड, पिंक और यैलो जैसे वाइब्रेंट शेड भी मौजूद होंगे।
ओला स्कूटर की कीमत का ऐलान अभी नहीं किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि इसकी कीमत 80,000 रुपये से 1,00,000 रुपये के बीच हो सकती है।
इसके अलावा यह भी बताते चलें कि ओला ने पिछले महीने के मध्य में इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग खोली थी और इस बुकिंग के खुलने के महज 24 घंटे के अंदर ओला स्कूटर को
1 लाख से ज्यादा प्री-बुकिंग प्राप्त हुई।