यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इसका शुरुआती प्राइस 59,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसकी डिलीवरी अगले वर्ष शुरू होगी। कंपनी के पोर्टफोलियो में S1 Pro, S1 Air और S1X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं। इससे अपना पहला कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Gig भी पेश किया है। S1 Z में 1.5 kWh के दो बैटरी पैक दिए गए हैं।
देश के टू-व्हीलर मार्केट में HMSI की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी का Activa E अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज लगभग 104 किलोमीटर की हो सकती है। एक्टिवा E का मुकाबला Ola Electric, TVS Motor और Bajaj Auto के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा। इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट में TFT डिस्प्ले और अन्य वेरिएंट में मल्टी कलर वाली स्क्रीन होगी।
S1 Lite में मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट और LED डिस्प्ले वाला स्पीडोमीटर दिया गया है। इसके साथ लाइटवेट चार्जर दिया जाएगा। इसके बैटरी पैक को रिमूव किया जा सकता है
S1X+ की रेंज 151 किलोमीटर और टॉप स्पीड 90 kmph की है। यह केवल 3.3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें सामान रखने के लिए 34 लीटर का स्पेस है
कंपनी ने S1 Air की पांच लाख किलोमीटर से अधिक की टेस्टिंग की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में S1 और S1 Pro में इस्तेमाल की जा रही बेल्ट ड्राइव के बजाय हब मोटर होगी
कंपनी ने S1 Air की पांच लाख किलोमीटर से अधिक की टेस्टिंग की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में S1 और S1 Pro में इस्तेमाल की जा रही बेल्ट ड्राइव के बजाय हब मोटर होगी
S1 Air का प्राइस 84,999 रुपये से लगभग 1,09,000 रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकता है। इसे पांच डुअल टोन कलर्स - Coral Glam, Neo Mint, Porcelain White, Jet Black और Liquid Silver में उपलब्ध कराया जाएगा
पिछले महीने Simple Energy ने इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च किया था। इसमें 5kWh की बैटरी दी गई है। इसका प्राइस 1.45 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक है
थर्मल मैनेजमेंट टेस्टिंग प्रोसेस में थोड़ा लंबा समय लग रहा है, ऐसे में जापानी टू-व्हीलर निर्माता शुरू में भारत में Yamaha Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर का आयात करेगा।
ओला ने इस वर्ष की पहली छमाही में स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की योजना को टाल दिया था। इसका कारण मार्केट में वोलैटिलिटी और अन्य स्टार्टअप्स की कमजोर लिस्टिंग थी
Okinawa Okhi 90 को 24 मार्च को लॉन्च किया जाना है और लॉन्च के बाद यह Bajaj Chetak EV, TVS iQube, Ola S1 Pro, Ather 450 आदि इलेक्ट्रिक स्कूटर से टक्कर लेगा।