Ola Scooter खरीद के लिए 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसकी जानकारी गुरुवार को खुद Ola Electric द्वारा सार्वजनिक की गई है। इन स्कूटर्स में ब्लैक और ब्लू कलर में मैट और ग्लॉस फिनिश ऑप्शन के साथ-साथ रेड, पिंक और यैलो जैसे वाइब्रेंट शेड भी व्हाइट और सिल्वर के साथ मौजूद होंगे। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इन कलर्स के नाम का खुलासा नहीं किया है। बता दें, पिछले हफ्ते कंपनी ने इन स्कूटर्स के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 24 घंटे के अंदर-अंदर 1 लाख से ज्यादा प्री-बुकिंग प्राप्त की।
Ola Scooter के कलर ऑप्शन को दिखाने के लिए Ola Electric ने एक टीज़र वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की है। इस वीडियो में यह स्कूटर 10 अलग-अलग रंगो में देखा जा सकता है जिसमें स्कूटर के डिज़ाइन की झलक भी मिलती है।
ओला स्कूटर की कीमत का ऐलान अभी नहीं किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि इसकी कीमत 80,000 रुपये से 1,00,000 रुपये के बीच हो सकती है।
आपको बता दें, ओला ने पिछले हफ्ते अपने आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए
प्री-बुकिंग खोली थी, जिसे ग्राहक 499 रुपये की रिफंडेबल कीमत चुकाकर बुक करा सकते थे। कंपनी का वादा है कि वह प्री-बुकिंग ग्राहकों के लिए डोरस्टेप डिलीवरी प्रदान करेंगे।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण तमिलनाडु में कंपनी की फैक्ट्री में किया जा रहा है, जिसका नाम है Ola Futurefactory।
ओला इलेक्ट्रिक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 100 मिलियन डॉलर (लगभग 745.50 करोड़ रुपये) के 10-वर्षीय लोन फाइनेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य ओला फ्यूचरफैक्ट्री के फेज़ 1 को निधि देना है।