पिछले कुछ वर्षों में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। UPI पेमेंट्स की सुविधा उपलब्ध कराने वाले Google Pay पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए बिल का भुगतान करने पर कन्विनिएंस फीस चुकानी होगी। इससे पहले Google Pay पर मोबाइल रिचार्ज के लिए तीन रुपये की सर्विस देनी होती थी।
एक मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर और गैस जैसे बिलों के भुगतान के लिए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के अलावा कन्विनिएंस
फीस चुकानी होगी। यह फीस ट्रांजैक्शन की वैल्यू का 0.5 प्रतिशत से 1 प्रतिशत तक होगी। इसे क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शंस के लिए 'प्रोसेसिंग फीस' कहा जा रहा है। Paytm और PhonePe जैसे अन्य UPI प्लेटफॉर्म्स भी इस तरह की फीस लेते हैं। Paytm पर यह फीस 1 रुपये से 40 रुपये के बीच है। PhonePe पर यह फीस ट्रांजैक्शन की वैल्यू का 0.5 प्रतिशत से 1 प्रतिशत तक होती है।
देश में इस वर्ष जनवरी में लगभग 17 अरब UPI पेमेंट्स की गई हैं। इन पेमेंट्स की कुल वैल्यू लगभग 23.48 लाख करोड़ रुपये की थी। पिछले वर्ष दिसंबर की तुलना में यह लगभग एक प्रतिशत की बढ़ोतरी है। UPI के जरिए ट्रांजैक्शंस दिसंबर में लगभग 16.73 अरब पर पहुंच गई। दिसंबर में UPI के जरिए ट्रांजैक्शंस की कुल वैल्यू लगभग 23.25 लाख करोड़ रुपये की थी। इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा लगभग 21.55 लाख करोड़ रुपये का था। दिसंबर में इन ट्रांजैक्शंस का प्रति दिन की औसत वैल्यू लगभग 74,990 करोड़ रुपये की रही थी।
पिछले वर्ष NPCI ने नॉन-रेजिडेंट इंडियंस (NRI) और देश का विजिट करने वाले इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए UPI One World वॉलेट सर्विस को लॉन्च किया था। इससे उन ट्रैवलर्स को UPI का एक्सेस कर पेमेंट्स करने की सुविधा मिलेगी जिनके पास एक भारतीय बैंक एकाउंट नहीं है। NPCI ने यह सर्विस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मार्गदर्शन में IDFC First Bank और Transcorp International Limited के साथ मिलकर शुरू की है। NPCI ने बताया था कि देश का विजिट करने वाले ट्रैवलर्स UPI One World वॉलेट के साथ मर्चेंट्स को सुरक्षित तरीके से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए विदेशी ट्रैवलर्स और NRI को एक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट- UPI ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Apps,
Technology,
Customers,
Demand,
Market,
Google Pay,
Transactions,
Paytm,
UPI,
Services,
NPCI,
WhatsApp,
Online,
Value