देश में अपने प्रभाव के संदर्भ में गगूल तथा फेसबुक जैसे विदेशी ब्रांड शीर्ष पर हैं जबकि घरेलू कंपनियां निचले पायदान पर हैं। देश में 10 प्रमुख प्रभावशाली ब्रांड की नई सूची में यह कहा गया है।
वैश्विक शोध कंपनी इपसोस के अध्ययन के अनुसार गूगल सूची में शीर्ष पर है। उसके बाद फेसबुक, जीमेल, माइक्रोसाफ्ट तथा सैमसंग का स्थान है जो शीर्ष पांच में शामिल हैं। ये सभी विदेशी ब्रांड हैं।
दस प्रभावशाली ब्रांड में अन्य विदेशी ब्रांड व्हाट्सऐप छठे स्थान पर है जबकि फ्लिपकार्ट सातवें स्थान पर है और भारतीय ब्रांडों में सबसे उपर है।
सूची में दो भारतीय ब्रांड एसबीआई तथा एयरटेल नौवें तथा दसवें स्थान पर हैं। अमेरिका की आमेजन सूची में आठवें स्थान पर हैं।
प्रभावशाली ब्रांड अध्ययन आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, चीन, अमेरिका तथा ब्रिटेन समेत 21 देशों में उनके प्रभाव के आधार पर दिसंबर 2015 में किया गया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Airtel,
Amazon,
Apps,
Facebook,
Flipkart,
Gmail,
Google,
India,
Internet,
Microsoft,
Samsung,
WhatsApp