अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Apple की दो विमेन एंप्लॉयीज ने सैलरी को लेकर भेदभाव के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे में कहा गया है कि कंपनी नए व्यक्ति की रिक्रूटमेंट करने पर यह देखती है कि उसे पिछले जॉब में कितनी सैलरी मिलती थी। यह एक समस्या हो सकती है क्योंकि स्टडीज से पता चला है कि महिलाओं को कई कंपनियों में अक्सर पुरुषों से कम सैलरी मिलती है।
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के कैलिफोर्निया में यह मुकदमा Christine Jong और Samantha Salgado ने दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि अगर कंपनी पिछली जॉब की सैलरी के आधार पर यह तय करती है कि नए एंप्लॉयी को कितना पैकेज देना चाहिए तो महिलाओं को कम सैलरी मिल सकती है, चाहे वे पुरुषों के समान कार्य में हों। कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली ये दोनों विमेन एंप्लॉयीज ऐसी बहुत सी अन्य महिलाओं का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं जो वर्तमान में एपल में जॉब कर रही हैं या पहले कर चुकी हैं।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Samantha ने सैलरी में असमानता को लेकर कई बार आशंका जताई थी। हालांकि,
एपल ने थर्ड-पार्टी जांच में उनकी और पुरुष सहकर्मियों की सैलरी में अंतर की पुष्टि होने के बाद ही उनकी सैलरी में बढ़ोतरी की थी लेकिन Samantha को पिछली सैलरी नहीं मिली थी। इस मुकदमे के बारे में एपल ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
एपल के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Vision Pro की जल्द इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री शुरू होगी।
कंपनी ने वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में यह घोषणा की थी। Vision Pro को पिछले वर्ष WWDC में पेश किया गया था। इसकी बिक्री छह महीने बाद केवल अमेरिका मे शुरू की गई थी। कंपनी ने बताया है कि Vision Pro की 28 जून से इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री शुरू की जाएगी। इसके लिए चीन, जापान, सिंगापुर और हांगकांग में प्री-ऑर्डर 14 जून से शुरू होंगे। ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में इसके लिए प्री-ऑर्डर 28 जून से दिए जा सकेंगे। एपल के CEO, Tim Cook ने कहा था, "विजन प्रो के लिए काफी उत्साह है और हम दुनिया भर के कस्टमर्स के लिए स्पैटिअल कंप्यूटिंग का मैजिक पेश कर खुश हैं।" विजन प्रो का शुरुआती प्राइस 3,499 डॉलर का है। यह तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है।