महाराष्ट्र के पुणे में ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर Ola S1 Pro में लगी आग का मामला सुर्खियों में है। अब एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ऐसा ही वाकया सामने आया है। बताया जा रहा है कि Pure EV ब्रैंड के इलेक्ट्रिक स्कूटर में चेन्नई में आग लग गई। Pure EV, इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में एक स्टार्टअप है, जिसने पिछले साल EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग ने EV को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताएं और बढ़ा दी हैं।
YouTube पर अपलोड किए गए एक नए वीडियो में इस ब्रैंड के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगते हुए देखी जा सकती है। वीडियो में रोड के किनारे खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर से गहरा सफेद धुआं उठता हुआ दिखाई देता है। आसपास से गाड़ियां गुजर रही हैं। 26 सेकंड का वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्या हाल हुआ होगा। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि धुआं स्कूटर की बैटरी से निकला होगा और उसने पूरे व्हीकल को अपनी चपेट में ले लिया।
अपने ऑफिशियल
बयान में Pure EV ने कहा है कि हम घटना की जांच कर रहे हैं और पूरी तरह से मूल्यांकन करेंगे। हम सख्त इंटरनल टेस्टिंग के जरिए सेफ्टी के हाई स्टैंडर्ड्स का पालन करते हैं। इसके साथ ही आग/विस्फोट जैसी स्थितियों से बचने के लिए बैटरी पैक में खास मटीरियल लगाने जा रहे हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटनाओं ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी (CFEES) को DRDO की रक्षा प्रयोगशाला में दो मामलों की जांच करने के लिए कहा है। इनमें से एक मामला ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर का है। मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट के सेक्रेटरी गिरिधर अरमाने ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि अगर नुकसान के कारणों को शुरू में ही खत्म नहीं किया गया, तो यह EV इंडस्ट्री को प्रभावित करने करने के लिए डर फैला सकता है। उन्होंने कहा कि जांच का मकसद सच्चाई को सामने लाने लाना है।
हालांकि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल सितंबर में Pure EV के दो स्कूटरों में भी आग लग गई थी। इसके बाद अक्टूबर में Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की खबर आई थी। दिसंबर में भी HCD India के एक स्कूटर में आग लगी थी, जिससे एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।