Rs 15,999 की शुरुआती कीमत के साथ Redmi Smart TV 32 और Redmi Smart TV 43 भारत में लॉन्च

Redmi Smart TV 32 की कीमत भारत में 15,999 रुपये तय की गई है, जबकि Redmi Smart TV 43 की कीमत 25,999 रुपये है। नए रेडमी स्मार्ट टीवी खरीद के लिए Amazon, Mi.com, Mi Home stores और ऑफलाइन रिटेलर स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

Rs 15,999 की शुरुआती कीमत के साथ Redmi Smart TV 32 और Redmi Smart TV 43 भारत में लॉन्च
ख़ास बातें
  • Redmi Smart TV 32 टीवी 32 इंच स्क्रीन के साथ आता है
  • Redmi Smart TV 43 टीवी 43 इंच स्क्रीन के साथ आता है
  • दोनों मॉडल्स में नया मी रिमोट दिया गया है
विज्ञापन
Redmi Smart TV 32 और Redmi Smart TV 43 स्मार्ट टीवी को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। यह नए स्मार्ट टीवी का उद्देश्य यूज़र्स को 'ऑल-राउंड इंटरटनमेंट' एक्सपीरियंस प्रदान करता है, इसमें Dolby Audio, IMDb integration और Google Assistant सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। रेडमी स्मार्ट टीवी मॉडल्स में Dolby 5.1 surround साउंड एक्सपीरियंस मौजूद है और यह लेटेस्ट PatchWall skin पर काम करता है। Xiaomi ने नए रेडमी स्मार्ट टीवी मॉडल्स के साथ नया Mi Remote दिया है, जिसमें गूगल असिस्टेंट को समर्पित बटन और Quick Mute और Quick Wake जैसे फीचर्स मौजूद हैं। शाओमी के नए रेडमी स्मार्ट टीवी की टक्कर मार्केट में OnePlus TV Y1 32 व 43 और Realme Smart TV 32 व 43 जैसे टीवी से होगी।
 

Redmi Smart TV 32, Redmi Smart TV 43 price in India, availability

Redmi Smart TV 32 की कीमत भारत में 15,999 रुपये तय की गई है, जबकि Redmi Smart TV 43 की कीमत 25,999 रुपये है। नए रेडमी स्मार्ट टीवी खरीद के लिए Amazon, Mi.com, Mi Home stores और ऑफलाइन रिटेलर स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। टीवी की सेल Amazon Great Indian Festival 2021 और Diwali With Mi sales के दौरान शुरू होगी। फिलहाल, इन फेस्टिव सीज़न सेल की तारीखों का खुलासा नहीं किया गया है।

इन फेस्टिव सीज़न सेल के दौरान रेडमी स्मार्ट टीवी 32 इंच और 43 इंच की ओर यूज़र्स को आकर्षित करने के लिए स्पेशल फेस्टिव ऑफर और कीमत पेश की जाएगी। फिलहाल, इन ऑफर्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले समय में इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
 

Redmi Smart TV 32, Redmi Smart TV 43 specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी स्मार्ट टीवी 32 इंच और 43 इंच टीवी Android TV 11 आधारित PatchWall 4 पर काम करता है। यह टीवी IMDb इंटीग्रेशन के साथ-साथ Universal Search, Kids Mode और Language Universe जैसे फीचर्स भी लाते हैं। टीवी में Xiaomi का Vivid Picture Engine और 20 वॉट स्पीकर Dolby Audio व DTS Virtual:X सपोर्ट के साथ स्थित है। इसके अलावा, Dolby 5.1 surround साउंड को एन्हैंस्ड ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए दिया गया है। रेडमी स्मार्ट टीवी में क्रोमकास्ट बिल्ट-इन और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मौजूद है।

रेडमी स्मार्ट टीवी 32 और रेडमी स्मार्ट टीवी 43 इंच दोनों मॉडल्स में नया मी रिमोट दिया गया है, जो कि गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आता है। इसमें Quick Mute जैसे फीचर्स मौजूद है, जिसका इस्तेमाल आप वॉल्यूम बटन पर डबल टैप करके कर सकते हैं। रिमोट में Quick Wake फीचर्स दिया गया है, जो कि टीवी को 5 सेकेंड के अंदर ऑन कर देता है।
 
redmi
नए रेडमी स्मार्ट टीवी में मौजूद वायरलेस कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ वी5.0 शामिल है। टीवी में लेटेस्ट Miracast app शामिल है, जो कि एंड्रॉयड डिवाइस से बड़े डिस्प्ले में कॉन्टेंट कास्ट करता है। टीवी में Auto Low Latency mode दिया गया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि जब टीवी को गेमिंग कंसोल के साथ इस्तेमाल करते हुए लेटेंसी रेट को कम करता है।

नए रेडमी स्मार्ट टीवी मॉडल में 2 एचडीएमआई, दो यूएसबी 2.0, एक एवी, 3.5mm हेडफोन जैक, इथरनेट और एनटीना पोर्ट शामिल है।

दोनों फोन में मौजूद प्रमुख अंतर की बात करें, तो रेडमी स्मार्ट टीवी 32 मॉडल 32 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि रेडमी स्मार्ट टीवी 43 मॉडल 43 इंच फुल-एचडी स्क्रीन के साथ आता है। दोनों ही मॉडल्स में 16 मिलियन कलर्स शामिल है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले32.00 इंच
स्क्रीन टाइपLED
रिज़ॉल्यूशनHD-Ready
ओएसAndroid
स्मार्ट टीवीहां
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले43.00 इंच
स्क्रीन टाइपLED
रिज़ॉल्यूशनFull-HD
ओएसAndroid
स्मार्ट टीवीहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम
  2. Kodak Matrix QLED TV 43, 50, 55 और 65 इंच डिस्प्ले में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
  3. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
  4. Honda ने पेश की WN7 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 130 किलोमीटर की रेंज
  5. Xiaomi 15T में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, 5,500mAh बैटरी
  6. क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए जरूरी हुआ सायबर सिक्योरिटी ऑडिट, केंद्र सरकार का फैसला
  7. Redmi 15R 5G: 6000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'बजट' रेडमी फोन, जानें कीमत
  8. iPhone 14 Pro मिलेगा 57 हजार से भी सस्ता, ControlZ के द ग्रेट वैल्यू डेज में OnePlus पर भी बंपर छूट
  9. Proxgy ThumbPay: स्मार्टफोन-QR को भूल जाइए, अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट!
  10. Flipkart और Amazon Sale के नाम से चल रहा स्कैम, फ्रॉड लगा सकते हैं चूना, ऐसे करें बचाव
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »