OnePlus TV Q1 सीरीज़ को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब लॉन्च के 1 साल बाद इस टीवी सीरीज़ को Amazon, OnePlus ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन चैनल्स के अलावा Flipkart पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी को 69,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था हालांकि बाद में इसकी कीमत में कटौती करते हुए इसे 62,900 रुपये में बेचा जाने लगा। वनप्लस क्यू1 सीरीज़ की सेल फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीज़न से पहले ही शुरू कर दी गई है, लेकिन यह Big Billion Days सेल के दौरान भी खरीद के लिए उपलब्ध होगा जिसकी शुरुआत 29 सितंबर से हो रही है जो कि 4 अक्टूबर तक चलेगी।
जैसे कि हमने बताया OnePlus TV Q1 सीरीज़ सितंबर 2019 को लॉन्च की गई थी, जो कि सबसे पहले खरीद के लिए केवल Amazon पर ही उपलब्ध थी। लेकिन लॉन्च के अब एक साल बाद इसे Flipkart पर भी पेश कर दिया गया है। इन दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा, यह टेलीविज़न सीरीज़ OnePlus
ऑफलाइन स्टोर व ऑनलाइन oneplus.in के अलावा चुनिंदा ऑफलाइन चैनल्स पर भी खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसमें OnePlus experience stores और Reliance Digital outlets शामिल हैं।
आपको बता दें, एक साल पुराना होने के बावजूद वनप्लस टीवी क्यू1 सीरीज़ खरीद के लिए एक बेहतर विकल्प है। कंपनी ने लॉन्च के बाद से इस टीवी के लिए कई अपडेट्स जो ज़ारी किए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में
OnePlus TV 55U1 और OnePlus TV Y सीरीज़ को भी भारत में
लॉन्च किया है। यह दोनों ही क्यू1 सीरीज़ से भी सस्ते हैं, जिसमें वाई सीरीज़ के 32 इंच टीवी की कीमत महज 12,999 रुपये है।
Q1 सीरीज़ में दो 55 इंच के टेलीविज़न मॉडल शामिल हैं,
OnePlus TV Q1 की कीमत 62,900 रुपये है जबकि
OnePlus TV Q1 Pro की कीमत 84,900 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट 4K ओलेड स्क्रीन के साथ आते हैं, जिसमें डॉल्बी विज़न सपोर्ट सपोर्ट मौजूद है। यह टीवी Android TV 9 Pie पर काम करते हैं। इसमें ऑक्सीजनप्ले कस्टमाइज़ेशन दिए गए हैं, जिनमें वनप्लस कनेक्ट और ऑक्सीज़न प्ले शामिल है। दोनों टीवी के बीच मौजूद प्रमुख अंतर जो है, वो है साउड-आउट साउंडबार जो कि वनप्लस टीवी क्यू1 प्रो में दिया गया है, जो कि साउंड को विशेष रूप से बेहतर बनाता है।