OnePlus TV रेंज अब कंपनी के ऑनलाइन स्टोर यानी oneplus.in पर उपलब्ध होगी और ग्राहक वर्तमान में उपलब्ध किसी भी वनप्लस टीवी मॉडल को सीधे कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकेंगे। अब तक, वनप्लस टीवी रेंज ऑनलाइन सेल के लिए केवल अमेज़न पर उपलब्ध थी, लेकिन अब कंपनी इस कदम के जरिए ऑनलाइन उपलब्धता का विस्तार कर रही है। बता दें कि कंपनी की टीवी सीरीज़ में कुल पांच टीवी उपलब्ध है। इनमें पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus TV Q1 और Q1 Pro शामिल है और साथ ही हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus TV 55U1, OnePlus TV 43Y1 और 32Y1 शामिल हैं। ऑनलाइन के अलावा वनप्लस अपने ऑफलाइन वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और रिलायंस डिज़िटल आउटलेट्स के जरिए भी इन स्मार्ट टेलीविज़न को बेचेगी।
हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus TV U सीरीज़ और Y सीरीज़ के साथ-साथ अब OnePlus TV Q1 सीरीज़ भी oneplus.in पर बेची जा रही है। जैसा कि हमने बताया कि ये सभी टीवी अभी तक ऑनलाइन केवल Amazon के जरिए बेचे जा रहे थे। याद दिला दें कि हाल ही में लॉन्च हुए तीन नए टीवी में
OnePlus TV 55U1,
OnePlus TV 43Y1 और
OnePlus TV 32Y1 आते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 49,999 रुपये, 22,999 रुपये और 12,999 रुपये है। पिछले साल लॉन्च हुए
OnePlus TV Q1 और
OnePlus TV Q1 Pro की कीमत क्रमश: 69,900 रुपये और 99,900 रुपये है।
कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्धता शुरू में मेट्रो शहरों तक सीमित रहेगी और आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों में विस्तारित होगी। कुछ बड़े बैंकों के साथ टीवी की खरीद पर छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा कंपनी oneplus.in के जरिए ऑर्डर देने पर 9 से 10 दिनों के भीतर डिलीवरी का वादा करती है और डिलीवरी के समय मुफ्त इंस्टॉलेशन का भी वादा किया गया है।
OnePlus कंपनी की वेबसाइट पर के जरिए ऑनलाइन खरीदने के अलावा ग्राहक इसे कंपनी के ऑफलाइन एक्सपीरिएंस स्टोर्स और रिलायंस डिज़िटल आउटलेट्स के जरिए भी खरीद सकते हैं।