OnePlus ने बीती रात ग्लोबल मार्केट में OnePlus Buds 3 TWS के साथ
OnePlus 12 और
OnePlus 12R स्मार्टफोन पेश किए थे। इवेंट में ब्रांड ने नए स्मार्टफोन के लिए एक्सेसरीज भी पेश की है। इसमें OnePlus 12 के लिए कई बम्पर केस और एक AIRVOOC वायरलेस चार्जर शामिल है जो वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यहां हम आपको एक्सेसरीज और उनकी उपलब्धता के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus बंपर केस और वायरलेस चार्जर की कीमत
OnePlus सैंडस्टोन केस की शुरुआती कीमत 999 रुपये है। वहीं अरामिड फाइबर की कीमत 1,299 रुपये और वॉलनट टेक्सचर की कीमत 1,999 रुपये है। OnePlus AIRVOOC 50W वायरलेस चार्जर की कीमत 5,499 रुपये है। यह ब्रांड की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
OnePlus 12, 12R बंपर केस और एक्सेसरीज
OnePlus 12 के लिए बंपर केस तीन अलग-अलग साइज में आते हैं, जबकि OnePlus 12R को दो ऑप्शन मिलते हैं। OnePlus 12 के लिए सैंडस्टोन, अरामिड फाइबर और वॉलनट टेक्सचर शामिल हैं। सैंडस्टोन केस के मामले में सैंडस्टोन टेक्सचर के साथ एक क्लासिक जेट-ब्लैक डिजाइन है जो बूंदों और फिसलने से बचाव करके मजबूत पकड़ प्रदान करता है। वहीं अरामिड फाइबर में डायगनल लाइन के साथ कार्बन-फाइबर जैसा डिजाइन मिलता है।
इसे ड्यूराबिलिटी और रेसिस्टेंस से बचाव के लिए 11 अलग-अलग प्रोसेस से पार किया गया है। आखिर में वॉलनट टेक्सचर एक ऊबड़-खाबड़ बम्पर केस है जिसमें मजबूत और दानेदार बनावट है। इसे उभरे हुए कैमरा मॉड्यूल के साथ ज्यादा प्रोटेक्शन के लिए डिजाइन किया गया है। तीनों केस काफी हल्के हैं और हाथ में आसानी से पकड़े जा सकते हैं। OnePlus 12R की बात करें तो इसके लिए सैंडस्टोन बम्पर केस भी पेश किया गया है। इसमें एक क्लासिक टेक्सचर केस है जिसमें सिल्वर कलर ऑप्शन में एक स्मूथ वुवेन फिनिशन है। स्मार्टफोन के दोनों केस की कीमत 799 रुपये है। OnePlus 12 और 12R के केस वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
OnePlus AIRVOOC 50W वायरलेस चार्जर
OnePlus ने OnePlus AIRVOOC 50W वायरलेस चार्जर भी पेश किए हैं। कंपनी का पहला वायरलेस चार्जर Warp चार्ज 30 2020 में लॉन्च हुआ था। नए फीचर का डिजाइन लगभग पिछले मॉडल जैसा ही है। यूजर्स अपने स्मार्टफोन को होरिजोंटल के साथ-साथ वर्टिकल भी रख सकते हैं। इसमें एक बिल्ट इन चार्जिंग कॉइल है जो डिवाइस के प्लेसमेंट ओरिएंटेशन के आधार पर डिवाइस के वायरलेस चार्जिंग जोन को पहचानता है।
OnePlus AIRVOOC 50W वायरलेस चार्जर 50W अधिकतम पावर आउटपुट का सपोर्ट करता है। 23 मिनट में 50 प्रतिशत और 55 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज करने का दावा करता है। यह डिवाइस पावर फ्लक्चुएट होने पर सिक्योरिटी के लिए 6 सिक्योरिटी लेयर से लैस है। यूजर्स अपने स्मार्टफोन का केस हटाए बिना उसे चार्ज कर सकते हैं। चार्जिंग एक्सेसरी में बेहतर हीट डिसिपेशन और फोन को ठंडा रखने के लिए एक एयर कूलिंग टेक्नोलॉजी भी शामिल है। OnePlus AIRVOOC 50W वायरलेस चार्जर Qi-सर्टिफाइड डिवाइस के साथ भी कंपेटिबल है।