अब तक स्मार्टफोन और फीचर फोन बनाने के लिए मशहूर Nokia ब्रांड स्मार्ट टेलीविजन के बिजनेस में कदम रखने वाली है। Nokia ब्रांड का Smart Tv 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में गैजेट्स 360 ने आपको जानकारी दी थी कि फ्लिपकार्ट भारत में नोकिया ब्रांड का टीवी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। बता दें कि अब इस टीवी की आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा की जा चुकी है।
फ्लिपकार्ट ने लॉन्च के मौके पर प्रेस को आमंत्रित किया है। लॉन्च की तारीख 5 दिसंबर तय की गई है। बता दें कि यह दूसरा मौका है जब फ्लिपकार्ट ने किसी बड़े ब्रांड के साथ मिलकर टीवी लॉन्च किया है। करीब दो महीने पहले फ्लिपकार्ट ने Lenovo द्वारा खरीद ली गई Motorola कंपनी के साथ मिलकर टीवी लॉन्च किया था। हालांकि प्रेस को जो निमंत्रण मिला है उसमें ज्यादा विस्तृत तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। सिर्फ तारीख और वेन्यू की जगह बताई गई है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमें 5 दिसंबर यानी लॉन्च के दिन का इंतजार करना होगा। देखना होगा कि इस मौके पर कितने मॉडल लॉन्च किए जाते हैं और इन मॉड्लस की क्या कीमत रहती है।
यह भी पढ़ें-Flipkart Big Shopping Days Sale 2019 का आगाज़ 1 दिसंबर से, इन स्मार्टफोन पर मिलेगी छूटबता दें कि नोकिया स्मार्ट टीवी को भारत में ही बनाया जाएगा। इस बात का खुलासा फ्लिपकार्ट ने पहले ही कर दिया था कि स्मार्ट टीवी पर ब्रांडिंग नोकिया को होगी। जबकि मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रिब्यूशन की जिम्मेदारी फ्लिपकार्ट की ही रहेगी। बता दें कि फ्लिपकार्ट पहले से ही अपने टीवी मारक्यू प्राइवेट लेबल के तहत बेचता है। कुछ महीनों पहले मोटोरोला ब्रांड के टीवी लॉन्च किए गए थे और अब फ्लिपकार्ट नोकिया के साथ मिलकर टीवी लॉन्च करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Amazon से अब करें सिनेमा टिकट बुकग्राहकों के लिए एक खबर यह भी है कि इस टीवी में स्पीकर JBL के रहेंगे। बता दें कि फ्लिपकार्ट ने Samsung की Harmon के साथ साझेदारी की है। फ्लिपकार्ट का दावा है कि जेबीएल का ऑडियो सपोर्ट पहली बार किसी टीवी को मिलने वाला है।
मोटोरोला के स्मार्ट टीवी को कीमत को ध्यान में रखते हुए उम्मीद लगाई जा सकती है कि नोकिया के इन टीवी की भी कीमत आक्रामक होगी। कम कीमत वाले टेलीविजन सेगमेंट में Xiaomi का बोलबाला है। शाओमी द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई Mi Tv4 X Series बेहद ही लोकप्रिय रही। कंपनी का दावा है कि दिवाली सेल के दौरान इस सीरीज के 5 लाख से ऊपर टीवी की बिक्री हुई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।