विमेन्स की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023-2027 के साइकल के लिए मीडिया राइट्स Viacom18 ने 951 करोड़ रुपये में हासिल किए हैं। इसका मतलब है कि इस टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच के लिए वैल्यू सात करोड़ रुपये से अधिक की लगी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस टूर्नामेंट की पांच फ्रेंचाइजी का खुलासा 25 जनवरी को करेगा।
देश में विमेन्स क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी प्रगति है। इस बारे में
BCCI के सेक्रेटरी Jay Shah ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "@viacom18 को विमेन्स IPL के मीडिया राइट्स हासिल करने के लिए बधाई। @BCCI और @BCCIWomen में आपके विश्वास के लिए धन्यवाद। Viacom की ओर से अगले पांच वर्षों के लिए 951 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि प्रति मैच वैल्यू 7.09 करोड़ रुपये की है। यह विमेन्स क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।"
पिछले वर्ष BCCI ने विमेन्स इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) शुरू करने का फैसला किया था। इससे पहले विमेन्स T20 का आयोजन एक
प्रदर्शनी टूर्नामेंट के तौर पर हुआ था। WIPL के पहले सीजन की शुरुआत मार्च में होनी है। BCCI ने इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि पहले सीजन में 22 मैच होंगे। यह टूर्नामेंट 5 से 23 मार्च के बीच कराया जा सकता है। भारतीय टीम में नहीं खेलने वाली क्रिकेटर्स को दो विकल्प दिए गए हैं। भारतीय टीम में खेल चुकी या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रखने वाली खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये, 40 लाख रुपये या 50 लाख रुपये में से अपने बेस प्राइस को चुनने का विकल्प मिला है।
WIPL से पहले बेस प्राइस को पांच कैटेगरी में बांटा गया था। यह प्राइस 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच था। इस टूर्नामेंट के लिए ऑक्शन की रजिस्ट्रेशन की तारीख 26 जनवरी तक है। पिछले कई वर्षों से BCCI की ओर से आयोजित किया जाने वाले IPL की गिनती बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स में होती है। यह BCCI के लिए रेवेन्यू का एक बड़ा जरिया भी है। IPL में भारतीय क्रिकेटरों के अलावा इस खेल से जुड़े कई देशों के क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। यह क्रिकेट में टैलेंट की पहचान का एक बड़ा जरिया भी है।