2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई यह चीज, स्त्री2, AQI भी टॉप पर
साल 2024 में भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया, इसकी जानकारी सामने आई है। मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने बताया कि इस साल टॉप-10 सर्च किए जाने वाले सब्जेक्ट्स में IPL, वर्ल्ड कप और आम चुनाव शामिल रहे। लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी स्पोर्ट्स में, फिर राजनीति में, मौसम में और रतन टाटा में दिखाई दी।