Selfie Box Office Collection Day 1: रामसेतु के बाद अक्षय कुमार फिर से बड़े पर्दे पर अपनी एक और फिल्म सेल्फी (Selfie) के साथ हाजिर हैं। फिल्म को राज मेहता ने निर्देशित किया है और यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार के साथ ही फिल्म में इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। इन दोनों के अपॉजिट फिल्म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी को कास्ट किया गया है। कुछ समय पहले तक अक्षय कुमार को 100 करोड़ क्लब की गारंटी माना जाता था लेकिन 2022 से लेकर अब तक उनकी किसी फिल्म ने ऐसा कमाल नहीं दिखाया जिससे कि इस बात को दोहराया जा सके। सेल्फी का हाल भी कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि सेल्फी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसी ओपनिंग की और पहले दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा, डायना पेंटी जैसे स्टार्स के होने के बावजूद भी सेल्फी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बेहद ठंडा कारोबार किया है। शुरुआती रुझान निराश करने वाले हैं। फिल्म डे 1 में 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। इंडस्ट्री ट्रैकर प्लेटफॉर्म
sacnilk के मुताबिक,
सेल्फी की पहले दिन की कमाई 3 करोड़ रुपये के लगभग रही। हालांकि फिल्म को जोरों शोरों से प्रोमोट भी किया गया था, लेकिन उसका असर सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिला। फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का मशहूर टाइटल गाना 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' भी शामिल किया गया है, लेकिन इन सब चीजों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित होती दिख रही है।
फिल्म सेल्फी का कलेक्शन कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज
शहजादा से भी कम जाता दिख रहा है। शहजादा ने जहां ओपनिंग डे पर 6 करोड़ के लगभग कारोबार किया था, अक्षय कुमार की सेल्फी उसका आधा भी ओपनिंग डे पर कमा नहीं पाई है। आज फिल्म के ओपनिंग वीकेंड का दूसरा दिन है। आज फिल्म कैसा कारोबार करती है, अभी यह कहना मुश्किल है। ऐसे में शाहरुख खान की पठान लगातार कमाई का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए 1000 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है।
'सेल्फी' की कहानी (story of film Selfie)फिल्म में अक्षय कुमार (विजय कुमार) को एक सुपरस्टार दिखाया गया है और इमरान हाशमी (ओमप्रकाश अग्रवाल) को उनका बहुत बड़ा फैन दिखाया गया है। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में विजय कुमार एक बार भोपाल आता है। यहां पर शूटिंग के लिए विजय कुमार को अपना ड्राइविंग लाइसेंस जमा करवाना होता है लेकिन एन वक्त पर पता चलता है कि ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है। ऐसे में ओमप्रकाश उसकी मदद करता है और जल्द से दूसरा लाइसेंस बनवाता है। फिर विजय जब नया लाइसेंस लेने आरटीओ ऑफिस जाता है तो ओमप्रकाश की बेइज्जती करता है जिसके बाद ओमप्रकाश अब उसका सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है।
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर 'सेल्फी' साउथ फिल्म की रीमेक है। यह फिल्म मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक है जिसे 2019 में रिलीज किया गया था। पिछले साल अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्में 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षाबंधन', 'कठपुतली', '
राम सेतु' बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाईं। अब सेल्फी के हालात भी वैसे ही नजर आ रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में पता चलेगा कि फिल्म अक्षय कुमार के लिए फायदे का सौदा साबित होती है या फिर उनके खाते में एक फ्लॉप फिल्म जुड़ने वाली है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।