Kartik Aaryan और Kriti Sanon की फिल्म Shehzada को रिलीज हुए दो दिन पूरे हो चुके हैं। पहले दिन फिल्म की कमाई 6 करोड़ के लगभग बताई गई थी जो कि ओपनिंग डे के लिहाज से इंडस्ट्री ट्रैकर्स द्वारा ठीकठाक कलेक्शन कहा गया था। फिल्म के लिए कल ओपनिंग वीकेंड का दूसरा दिन था। शुक्रवार को अच्छी शुरुआत करने के बाद फिल्म ने शनिवार को भी कलेक्शन की उतनी ही गति बनाए रखी है, ऐसा रिपोर्ट्स में सामने आया है। चलिए आपको बताते हैं कि शहजादा का दूसरे दिन का कलेक्शन कितना रहा।
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म शहजादा की रिलीज डेट 17 फरवरी 2023 है। फिल्म को रिलीज हुए दो दिन पूरे हो चुके हैं। आज यानि 19 फरवरी को इसकी रिलीज का पहला रविवार है। आज फिल्म के कलेक्शन में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को फिल्म ने 6 करोड़ का बिजनेस किया था। बॉक्स ऑफिस बिजनेस की
रिपोर्ट कहती है कि फिल्म ने दूसरे दिन यानि कि 18 फरवरी को भी उतना ही कलेक्शन किया है। यानि कि शनिवार को भी फिल्म ने 6 करोड़ के लगभग कमाए हैं। हालांकि फिल्म की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं कही जा सकती है। लेकिन दूसरे दिन भी कमाई को बरकरार रखना फिल्म के लिए अच्छा संकेत कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर 20 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट सकती है। वहीं, इसका कुल बजट 75 करोड़ बताया गया है। ओपनिंग डे पर फिल्म के लिए
एक साथ एक टिकट फ्री ऑफर भी जारी किया गया था। लेकिन उसका भी कुछ खास फायदा फिल्म को नहीं मिल पाया। आज फिल्म का पहला रविवार है। छुट्टी वाले दिन सिनेमाघरों में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद ज्यादा मानी जाती है। ऐसे में आज इसके कलेक्शन में कुछ इजाफा होने की संभावना कही जा सकती है।
कार्तिक आर्यन की पिछली हिट फिल्म भूल भुलैया-2 थी जिसने 180 करोड़ के लगभग कलेक्शन कर ट्रेड पंडितों को हैरान कर दिया था। क्योंकि 2022 में बड़े से बड़े स्टार्स की फिल्में भी औंधे मुंह गिर रही थीं। ऐसे में कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड को मंदी से उबारने का काम किया था। लेकिन उसके बाद उनकी फिल्म फ्रेडी आई जो कि एक ओटीटी रिलीज थी। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब शहजादा भी बॉक्स ऑफिस पर अभी तक ठंडी ही साबित हो रही है। फिल्म को शाहरुख खान की पठान से भी तगड़ा कंपिटीशन मिल रहा है जो कि 1000 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। फिल्म 2023 की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो रही है। दूसरी तरफ शहजादा को Marvel स्टूडियो की Ant Man and the Wasp: Quantumania से भी तगड़ा कंपिटीशन मिल रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।