Pathaan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की पठान लगातार बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाए हुए है। तीसरे दिन फिल्म ने भारत में 36 करोड़ रुपये बटोरे थे। हमने आपको बताया था कि चौथे दिन वीकेंड का फायदा पठान के कलेक्शन को मिल सकता है। और हुआ भी वैसा ही। चौथे दिन फिल्म की कमाई में लगभग 20 करोड़ का इजाफा हो गया। भारत में 55 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन फिल्म ने चौथे दिन किया है, ऐसा कहा जा रहा है। इसके अलावा चौथे दिन इसने कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। फिल्म को लेकर जारी की गई रिपोर्ट कहती है कि चौथे दिन आश्चर्यजनक रूप से दर्शकों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान कमाई के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड सेट कर रही है। वीकेंड पर उम्मीद के मुताबिक
पठान की कमाई का ग्राफ और ऊंचा गया। 55.75 करोड़ रुपये के अनुमानित कलेक्शन के साथ इसकी सक्सेस का कारवां चौथे दिन भी जारी रहा। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने चौथे दिन के आंकड़े जारी किए हैं, जिनके मुताबिक फिल्म ने भारत में चार दिन में 222 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। पठान का जलवा लगातार जारी है। रिपोर्ट के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं जिसमें कहा गया है कि चौथे दिन लगभग 1.5 करोड़ दर्शक इसे देखने सिनेमाघरों में पहुंचे। इस बीच फिल्म ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जिस तरह के ट्रेंड पर चल रहा है उससे यह 2023 की सबसे बड़ी फिल्म साबित होती दिख रही है। चौथे दिन के धुंआधार कलेक्शन के साथ फिल्म ने पिछली कई फिल्मों को रिकॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ दिया। प्रसिद्ध फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि 200 करोड़ क्लब में तेजी से शामिल होने वाली फिल्मों में पठान ने KGF 2 और Baahubali 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। KGF 2 पांचवें दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी और Baahubali 2 छठवें दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी। लेकिन पठान चौथे दिन ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने कहा है कि पठान के लिए KGF 2 का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ना कोई मुश्किल नहीं काम नहीं होगा। बल्कि यह फिल्म Baahubali 2 के लाइफटाइम क्लेक्शन के रिकॉर्ड को भी आसानी से तोड़ देगी।
केजीएफ 2 ने लाइफटाइम बिजनेस में 434 करोड़ कमाए थे। वहीं बाहुबली के लिए यह आंकड़ा 510 करोड़ बताया गया है जिसे पठान आसानी से पार कर जाएगी, ऐसा ट्रेड एनालिस्ट ने कहा है। पठान पहले हफ्ते में 500 करोड़ रुपये के कलेक्शन को आसानी से पार कर सकती है, इसकी पूरी संभावना बताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो पठान बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है। वीकेंड का आज आखिरी दिन है, ऐसे में फिल्म को कलेक्शन में कई करोड़ का इजाफा मिल सकता है।