साल 2023 शुरू हो गया है और इसी के साथ वेब सीरीज देखने के शौकीनों की अपने-अपने पसंदीदा वेब सीरीज के अगले सीजन को देखने की बेचैनी बढ़ गई है। इस साल गुड्डू भैया (अली फज़ल) का जलवा भी देखने को मिलेगा और श्रीकांत तिवारी देश को बचाने के मिशन में एक बार फिर जुटेंगे। केवल Mirzapur और The Family Man ही नहीं, इस साल और भी कई पॉपुलर वेब सीरीज के लेटेस्ट सीजन दस्तक देने वाले हैं। इसलिए हम आपको यहां लोकप्रिय वेब सीरीज के सभी सीक्वल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप 2023 में देखने वाले हैं।
Mirzapur Season 3
Mirzapur के
अपकमिंग सीजन का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इस साल सीजन 3 रिलीज होना है, जिसमें गुड्डू भैया और अखंडानंद त्रिपाठी के बीच एक बार फिर जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। सीरीज इस साल रिलीज होनी है, लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठा है। इस सीरीज में उतर प्रदेश के एक इलाके मिर्जापुर की कहानी को दिखाया गया है, जिसपर माफिया अखंदानंद त्रिपाठी का पूरा कंट्रोल होता है। शो के मेकर्स की मानें तो इसका Season 3 पिछले दोनों सीजन से ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा। इसमें दर्शकों को पहले से ज्यादा थ्रिलर देखने को मिलेगा। वहीं इस शो में ज्यादातर किरदार पुराने होंगे।
The Family Man Season 3
The Family Man में एक्टर मनोज वाजपेयी श्रीकांत तिवारी के किरदार में होंगे। जो एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं और सीक्रेटली एक इंटेलिजेंस ऑफिसर के रूप में काम करते हैं। ये एक थ्रिलर से भरपूर इंडियन स्पाई पर आधारित सीरीज है। जिसके तीसरे सीजन में भी श्रीकांत तिवारी एक आम आदमी और एक टॉप सीक्रेट जासूस के रूप में अपनी दोहरी भूमिकाओं में एक यात्रा पर निकले के लिए पूरी तरह तैयार है। द फैमिली मैन के सीजन 3 में भी वह आतंकवादियों, विद्रोहियों और नैतिक दुविधाओं में फंसे उलझनों से निपटते नजर आएंगे। हालांकि मेकर्स ने इसकी
रिलीज डेट की अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
Made in Heaven Season 2
इस रोमांटिक ड्रामा सीरीज मेड इन हेवन में, सोभिता धुलिपला, अर्जुन माथुर, कल्की कोचलीन, शंशाक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी अहम रोल में हैं। शो का दूसरा सीजन साल 2020 में ही प्लान किया गया था। लेकिन कोविड के कारण अब इसे साल 2023 में
रिलीज किया जाएगा।
Rocket Boys Season 2
डॉ. होमी जहांगीर भाभा (जिम सर्भ) और डॉ. विक्रम साराभाई (इश्वाक सिंह) की जीवनी पर आधारित वेब सीरीज को 2022 में रिलीज होने पर काफी आलोचनात्मक प्रशंसा मिली। पहला सीजन 1963 में एक गांव से भारत के पहले स्वदेशी अनुसंधान रॉकेट के लॉन्च के साथ समाप्त हुआ। जबकि दूसरे सीजन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, यह दिवंगत परमाणु वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पर केंद्रित होने की संभावना है। इस सीरीज के सीजन 2 के
रिलीज होने की सटीक तारीख भी अभी पर्दे के पीछे ही है।
Loki Season 2
Loki की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसके पहले सीजन को भारत में खासा पसंद किया गया था। लोकी के रूप में टॉम हिडलेस्टन, हर किसी का पसंदीदा शरारती देवता रहा है। इस साल भी लोकी नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। यूं तो आधिकारिक तारीख की घोषणा की जानी बाकी है, मार्वल ने 2023 के बीच में इसके रिलीज की पुष्टि की है। सीजन 2 में हम देखेंगे कि सिल्वी ने एक मल्टीवर्स युद्ध शुरू कर दिया है, जबकि लोकी दूसरे आयाम में फंसा हुआ है, जहां कांग द कॉन्करर की एक मूर्ति मौजूद है।