जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) ने दुनियाभर में सफलता दर्ज की है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ ‘टूटी' है। भारत में भी लोगों ने अवतार 2 (Avatar 2) को काफी पसंद किया है। यह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने अबतक 450 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। दुनियाभर में इस फिल्म ने करीब 14 हजार करोड़ रुपये से ऊपर का बिजनेस कर डाला है। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में दर्शकों ने यह फिल्म नहीं देखी है। लोग इंतजार कर रहे हैं अवतार 2 की OTT रिलीज का। अगर आप भी ऐसे दर्शकों की फेहरिस्त में हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बड़ी जानकारी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ‘
अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के मेकर्स इस
फिल्म को जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि Avatar : The Way of Water को
डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने Avatar 2 की ओटीटी रिलीज को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है, लेकिन अगले कुछ महीनों में यह फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, डिज्नी आमतौर पर फिल्मों की स्ट्रीमिंग के लिए 45 दिनों का इंतजार करता है। यानी 45 दिनों तक फिल्म थिएटर में प्रदर्शन के लिए एक्सक्लूसिव रहती है। इसके बाद ही उसे OTT पर लाया जाता है। अवतार 2 के साथ भी यही फॉर्म्युला लागू किया जाता है, तो फैंस फरवरी में डिज्नी+ पर इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद कर सकते हैं।
दुनिया भर में Avatar 2 का कलेक्शन 1.7 अरब डॉलर से अधिक (लगभग 14,000 करोड़ रुपये) हो गया है। यह सातवीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। यह Marvel Cinematic Universe की Spider-Man: No Way Home से कुछ ही पीछे है। यह आगामी सप्ताहों में बॉक्स ऑफिस पर दो अरब डॉलर से अधिक जुटा सकती है।
Avatar: The Way of Water के लिए अमेरिका और कनाडा के बाहर चीन सबसे अधिक कलेक्शन वाला मार्केट रहा है। इस फिल्म ने चीन में 18.8 करोड़ डॉलर (लगभग 1,547 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इसके बाद फ्रांस है, जहां इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 10.72 करोड़ डॉलर (लगभग 881) करोड़ रुपये का है। फिल्म के कलेक्शन के लिहाज से दक्षिण कोरिया चौथा सबसे बड़ा मार्केट है, जहां इसका कलेक्शन लगभग 8.56 करोड़ डॉलर का है।